/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/gnbeOOZqsy3zrvYSHsQF.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल पैपराजी उन्हें कैप्चर करना नहीं भूलते हैं। कुछ दिनों से करीना की लाइफ में काफी ज्यादा परेशानियां चल रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हादसे का शिकार हो गये थें, जिसकी वजह से उनको तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया थी। वहीं, अब करीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा हैं।
लाइफ को लेकर शेयर किया पोस्ट
करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की हैं, जो लोगों का ध्यान एक बार और उनकी तरफ आकर्षित कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे लोग सोचने पर मजबूर हो गये हैं कि आखिर उनकी की लाइफ में ऐसा क्या चल रहा हैं। बता दें, करीना के शेयर हुए पोस्ट में लिखा है कि- 'आप शादी, तलाक, फिक्र, बच्चे का जन्म, किसी अपने की मौत, पेरेंटिग को कभी भी सही मायने में नहीं समझ पाएंगे, जब तक कि यह असल में आपके साथ न हो। जिंदगी की स्थितियों के सिद्धांत और धारणाएं रियलिटी नहीं हैं। आपको लगता है कि आप दूसरों से ज्यादा समझदार हैं जब तक कि लाइफ आपकी बारी आने पर आपको पोलाइट नहीं बना देती।’
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/f4t6AoUsDoX89PpqJ6kr.jpeg)
यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor को रोता देख डायरेक्टर ने खूब बजाई थीं तालियां, एक्ट्रेस ने शेयर किया मजेदार किस्सा
फोटोज ना क्लिक करने की मांग
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों शेयर किया है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं, कुछ दिन पहले ही करीना कपूर के घर पर हमला हुआ था, जिसमें सैफ अली खान अपने परिवार को बचाने के चलते हादसे का शिकार हो गए थें। इस घटना के बाद करीना कपूर ने मीडिया को उनके घर से थोड़ी दूरी बनाने के लिये कहा था, जिसमे उन्होंने पैपराजी के लिए एक पोस्ट शेयर की थीं और रिक्वेस्ट करके प्राइवेसी की मांग की थीं। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पैपराजी से उनके बच्चों की फोटोज क्लिक करने को शख्त मना किया था।