Advertisment

Saif पर हुए हमले पर Kareena ने बताई आपबीती, कहा- ‘अफवाहों को ना दें बढ़ावा’

सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस वक्त काफी परेशान नजर आ रही हैं। पति के साथ हुए इस हमले के बाद उन्हें काफी भागादौड़ी करते हुए देखा गया है।

author-image
Ojaswi Tripathi
saif

saif Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज

Advertisment

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। 15 जनवरी की रात हुए इस चौकान वाले हमले के बाद सैफ अली खान से मिलने उनके परिवार वालों से लेकर इंडस्ट्री के कई लोग हॉस्पिटल पहुंचे हैं। इसमें एक्टर की बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम अली खान से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हैं। वहीं, सैफ की हैल्थ अपडेट को लेकर लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि अब वो खतरे से बाहर हैं।

करीना कपूर खान ने शेयर की पोस्ट

वहीं, सैफ अली खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस वक्त काफी परेशान नजर आ रही हैं। पति के साथ हुए इस हमले के बाद उन्हें काफी भागादौड़ी करते हुए देखा गया है। इसी बीच उन्होंने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंनेपटौदी फैमिलीपर हुए हमले की जानकारी देते हुए और पैपराजी को रिक्वेस्ट करते दिख रही हैं।

Advertisment

एक्ट्रेस ने की मीडिया से रिक्वेस्ट

एक्ट्रेस ने कहा कि- हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा है। हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक सोच रहे हैं कि ये सब कैसे हो गया। इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो किसी भी तरह की अफवाह को बढ़ावा ना दें।इसके साथ ही ऐसी कोई कवरेज ना करें जो सही नहीं है।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, हम आप सभी के कंसर्न को समझते हैं और चिंता भी करते हैं। जिस तरह से आप लोग अपडेट ले रहे हैं ये सबकुछ देखना हमारे लिए बड़ी बात है। हमारी सेफ्टी को लेकर आप लोग जिस तरह से परेशान दिखे ये हमारे परिवार के लिए बड़ी बात है। लेकिन मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि हम लोगों की मर्यादा की इज्जत करें।'

यह भी पढ़ें: अब कैसी है Saif Ali Khan की हालत, कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

Advertisment

करीना कपूर ने आगे कहा कि 'हम लोगों को थोड़ा स्पेस दें, जिससे हमारा परिवार इससे बाहर निकल सके और इन सभी चीजों को समझ सकें। मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि आप लोग हमें समझ रहे हैं और इस सेंसिटिव समय में हमारी मदद कर रहे हैं। करीना कपूर खान।'

Advertisment
Advertisment