Advertisment

करिश्मा तन्ना ने फराह खान संग शेयर की ‘अप्रैल डंप’ की तस्वीरें, दिखाई झलक

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर अप्रैल के अपने पसंदीदा पलों को शेयर कर प्रशंसकों को झलक दिखाई, जिसमें वह नए महीने का स्वागत करती नजर आईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर "अप्रैल डंप" पोस्ट किया। 

author-image
YBN News
KarishmaTannaFarah

KarishmaTannaFarah Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर अप्रैल के अपने पसंदीदा पलों को शेयर कर प्रशंसकों को झलक दिखाई, जिसमें वह नए महीने का स्वागत करती नजर आईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर "अप्रैल डंप" पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान समेत अपने करीबी दोस्तों के साथ बिताए समय को कैमरे में कैद किया। 

अप्रैल डंप

शेयर की गई तस्वीरों में से किसी में वहफराह खान के साथ कैमरे के लिए पोज देती तो किसी में वर्कआउट करती नजर आईं। तन्ना ने एक इवेंट की भी तस्वीर शेयर की। तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "अप्रैल डंप, हैलो 1 मई।"

करिश्मा का क्लासिक अंदाज

इससे पहले करिश्मा तन्ना ने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया फोटोशूट ब्लैक एंड व्हाइट है। इन तस्‍वीरों में करिश्मा का क्लासिक अंदाज नजर आ रहा है। उन्होंने शर्ट और लॉन्ग स्कर्ट पहनी हुई है और बालों का बन बनाया हुआ है।

करिश्मा तन्ना छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्होंने 2001 में टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत की। वह 'बाल वीर', 'नागिन 3', 'कयामत की रात' जैसी टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कई फिल्में भी की हैं, जिसमें 'दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर', 'ग्रैंड मस्ती', 'संजू' जैसी फिल्में शामिल हैं।

Advertisment

इसके अलावा, वह ओटीटी में भी किस्मत आजमा चुकी हैं। उन्होंने वेब सीरीज 'करले तू भी मोहब्बत' और 'स्कूप' में भी काम किया है। वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' की रनर-अप रहीं। उन्होंने 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शोज भी किए। वह 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विजेता रही हैं।

तन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। साल 2022 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से शादी की। वरुण बंगेरा एक बिजनेसमैन हैं और वीबी क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं। दोनों पहली बार कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया की पार्टी में मिले थे। तकरीबन दो साल तक डेट करने के बाद दोनों 5 फरवरी 2022 को शादी के बंधन में बंधे।

Advertisment
Advertisment