Advertisment

Birthday Gift: 'KGF' स्टार यश ने पत्नी राधिका पंडित के लिए गाया 'जोतेयाली जोतेयाली'

केजीएफ' स्टार यश ने पत्नी राधिका को उनके 41वें जन्मदिन के मौके पर एक प्यारा सा सरप्राइज दिया। यश ने राधिका के लिए ‘जोतेयाली जोतेयाली’ गाना गाया, जिसकी झलक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दिखाई।

author-image
YBN News
kgffilmstaryesh

kgffilmstaryesh Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।  'केजीएफ' स्टार यश ने पत्नी राधिका को उनके 41वें जन्मदिन के मौके पर एक प्यारा सा सरप्राइज दिया। यश ने राधिका के लिए ‘जोतेयाली जोतेयाली’ गाना गाया, जिसकी झलक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दिखाई। वीडियो में यश भीड़ से भरे एक हॉल में पत्नी राधिका के लिए गाना गाते नजर आए।  

यह भी पढ़ें: Box Office: ‘छावा’ फिल्म की कमाई पर Champions Trophy का असर, जानिए Sunday को किया कितना कलेक्शन

इस प्रदर्शन की दर्शकों ने की सराहना 

वहीं, राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यश गाना गाते नजर आए। यश के दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन की दर्शकों ने खूब सराहना की। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाना गाने के बाद यश मंच से नीचे उतरे और राधिका के साथ भीड़ में शामिल हो गए।

Red Lory Film Festival:: शबाना आजमी ने महिला फिल्मकारों के सम्मान में 'फेम लेंस' का किया आयोजन

मेरी धड़कन अभी भी तेज है

Advertisment

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए राधिका ने कैप्शन में लिखा, "हमारा गाना 'जोतेयाली जोतेयाली'। मेरी धड़कन अभी भी तेज है।”

यश और राधिका की पहली मुलाकात

बता दें कि यश और राधिका की पहली मुलाकात साल 2004 में आए एक कन्नड़ शो ‘नंदागोकुल’ के सेट पर हुई थी। हालांकि, राधिका ने शूटिंग के दौरान उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें लगा कि यश का रवैया सही नहीं है। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और साथ में कई प्रोजेक्ट में काम भी किया, जिसमें ‘मिस्टर एंड मिसेज रामचारी’ के साथ अन्य नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: तारा सुतारिया-ईशान खट्टर के रोमांटिक गाने 'प्यार आया है' की शूटिंग के पीछे क्या हुआ, एक्टर ने खोला राज

Advertisment

धीरे-धीरे यश और राधिका की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 9 दिसंबर 2016 में शादी कर ली। यश और राधिका को दो बच्चे हैं। जोड़े ने बेटी का नाम आयरा और बेटे का नाम यथर्व रखा है।

यह भी पढ़ें: IIFA अवॉर्ड में दिखा Kareena Kapoor का रॉयल अवतार, मरून साड़ी में ढाया कहर

फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे यश

वर्कफ्रंट की बात करें तो यश जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और नयनतारा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों में होगा। ‘टॉक्सिक’ गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ड्रग कार्टेल की अंधेरी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में पावर, प्रेम और विश्वासघात सब का मिश्रण है।

Advertisment

इसके अलावा, यश के पास अभिनेता रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ फिल्म ‘रामायण’ भी है। जानकारी के अनुसार नितेश तिवारी की फिल्म में यश लंकापति रावण की भूमिका में नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment