Advertisment

Controversy: किरण राव की 'लापता लेडीज' पर लगा Spanish film से सीन चोरी का आरोप... ऑस्कर नॉमिनेशन पर उठे सवाल

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज एक बार फिर विवादों के घेरे में है। फिल्म को लेकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि इसकी कहानी और कई सीन्स स्पेनिश फिल्म 'बुर्खा सिटी' से कॉपी किए गए हैं। यह मुद्दा अब एक बड़ा विवाद बन चुका है। 

author-image
YBN News
LaapataLadies

LaapataLadies Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Controversy: किरण राव की फिल्म लापता लेडीज एक बार फिर विवादों के घेरे में है। फिल्म को लेकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि इसकी कहानी और कई सीन्स स्पेनिश फिल्म 'बुर्खा सिटी' से कॉपी किए गए हैं। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा अब एक बड़ा विवाद बन चुका है। 

यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें: Gujarat : सरकारी स्कूल में विज्ञान को रोचक बनाने के लिए रेशमाबेन हिरानी का अभिनव प्रयास

आइडिया चोरी का आरोप

किरण राव और आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म की रिलीज के लगभग एक साल बाद एक बार फिर से इस पर आइडिया चोरी करने का आरोप लगा है। इससे पहले भी एक बार अनंत महादेवन ने ऐसा दावा किया था कि लापता लेडीज साल 1999 में आई उनकी फिल्म 'घूंघट के पट खोल' से मिलती-जुलती है। सोशल मीडिया पर अब ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि लापता लेडीज स्पेनिश फिल्म 'बुर्खा सिटी' से कॉपी की गई है। फिल्म पर कहानी चोरी के आरोप लग रहे हैं। आइए जानें, क्या है लापता लेडीज से जुड़ा पूरा विवाद...

यह भी पढ़ें:  Varun Sharma की अपकमिंग फिल्म 'राहु केतू' की शूटिंग शुरू, अभिनेता बोले- 'कॉमेडी मेरी खुशी का ठिकाना'

नेटिजन्स के बीच विवाद

Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ने स्पेनिश फिल्म बुर्का सिटी (2019) से आइडिया कॉपी किया है। दावा है कि फिल्म में मुस्लिम महिलाओं के बुर्खे के कॉन्सेप्ट को बदला गया है। ऐसे में नेटिजन्स के बीच विवाद छिड़ चुका है। किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 2025 के ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने पर भी अब सवाल उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Filmmaker And Actor मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा- मैंने 50 रुपये में किया था मीका सिंह के लिए काम

क्रिटिक्स ने बताया स्पेनिश फिल्म की कॉपी

क्रिटिक्स ने किरण राव की फिल्म पर 2019 की शॉर्ट फिल्म 'बुर्का सिटी' और अनंत महादेवन की 'घूंघट के पट खोल' की कॉपी बताया है। इन दोनों ही फिल्मों में घूंघट और बुर्खे के कारण पत्नियों के आपस में बदल जाने की कहानी दिखाई गई है। किरण राव की फिल्म का कॉन्सेप्ट भी इससे काफी मिलता-जुलता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sunny Deol-Randeep Hooda का एक्शन फिल्म 'जाट' का पहला धमाकेदार डांस गाना 'टच किया' आउट

ऑस्कर नॉमिनेशन पर भी उठे सवाल

लापता लेडीज के रिलीज होने पर ही फिल्म पर अनंत महादेवन की फिल्म 'घूंघट के पट खोल' से सीन चोरी करने के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद, भी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया था। इस पर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स फिल्म के ऑस्कर नॉमिनेशन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। ट्विटर और रेडिट जैसे प्लेटफार्म पर यूजर इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

Advertisment
Advertisment