Advertisment

Varun Sharma की अपकमिंग फिल्म 'राहु केतू' की शूटिंग शुरू, अभिनेता बोले- 'कॉमेडी मेरी खुशी का ठिकाना'

अभिनेता वरुण शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'राहु केतू' की शूटिंग बुधवार से शुरू हो चुकी है। शर्मा ने बताया कि कॉमेडी फिल्में उनकी खुशी का ठिकाना है, क्योंकि उनका झुकाव कॉमेडी किरदार की ओर ज्यादा है।

author-image
YBN News
rahuketufilm

rahuketufilm Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment: अभिनेता वरुण शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'राहु केतू' की शूटिंग बुधवार से शुरू हो चुकी है। शर्मा ने बताया कि कॉमेडी फिल्में उनकी खुशी का ठिकाना है, क्योंकि उनका झुकाव कॉमेडी किरदार की ओर ज्यादा है।  फिल्म में वरुण, पुलकित सम्राट और अभिनेत्री शालिनी पांडे के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कॉमेडी मेरी खुशी

यह भी पढ़ें:  Technology V/S Art : जब तक आपके पास कहानी है, तब तक प्रासंगिक रहेगी कला : कुमुद मिश्रा

'राहु केतू' के बारे में वरुण ने बताया, "यह मजेदार कहानी वाली खास फिल्म है। पुलकित के साथ सेट पर काम करना घर वापसी जैसा लगता है। कॉमेडी मेरी खुशी का ठिकाना है और ‘राहु केतू’ के साथ हम दर्शकों को खूब एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। मैं फिल्म की कहानी दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हूं।”

राहु केतू’ की शूटिंग शुरू

यह भी पढ़ें:  अभिनेता राघव जुयाल ने कहा, मैं कुछ मिस नहीं करना चाहता, सब कुछ करना चाहता हूं

Advertisment

अभिनेता पुलकित सम्राट ने ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी प्रशंसकों को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। शेयर की गई तस्वीरों में से एक में वह हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए हैं, तो दूसरी में टीम के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “तारे भी लाइन पे लग गए क्योंकि हमारे राहु-केतू बिल्कुल सही जगह हैं! तैयार हो जाओ, हम तुम्हारी कक्षा में प्रवेश करने वाले हैं! ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू, सिनेमाघरों में जल्द मिलते हैं।”

पुलकित ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रोजेक्ट 'राहु केतू' की शूटिंग शुरू होने से पहले कई तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए। क्लिप में सम्राट टीम के साथ शूटिंग से पहले मुहूर्त पूजा करते नजर आए। उनके साथ वरुण शर्मा और शालिनी पांडे भी दिखे। जी स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर राहु-केतू के सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

16 मई 2025 को रिलीज होगी फिल्म

यह भी पढ़ें:  Film ‘द भूतनी’ के सेट पर अभिनेत्री पलक तिवारी को मिला था खास दोस्त, शूटिंग खत्म होते ही हुई उसकी मौत

Advertisment

विपुल विग के निर्देशन में बन रही 'राहु-केतू' में पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे के साथ वरुण शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। सम्राट और वरुण की जोड़ी हिट कॉमेडी ‘फुकरे’ में साथ काम कर चुकी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

प्यार, एकता और अपनेपन का संदेश देती फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है। रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:  Empuran controversy : फिल्म रिलीज के बाद से विवादों में घिरी मोहनलाल स्टारर फिल्म में लगेंगे 24 कट

Advertisment

वरुण शर्मा अपनी बेहतरीन कॉमेडी और टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। 'फुकरे' फ्रैंचाइजी में उनके बेहतरीन काम की खूब प्रशंसा हुई थी और दर्शकों ने फिल्म को खूब पसंद किया था। निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म 'फुकरे', 'फुकरे रिटर्न्स' और 'फुकरे 3' तीनों ही भाग हिट साबित हुई थी।

Advertisment
Advertisment