Advertisment

सलमान खान के गानों पर फिदा हुईं कृति सेनन, बोलीं- 'क्या म्यूजिक है यार!'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन खुद 90 के दशक के गानों की फैन हैं। हाल ही में उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मशहूर गाने 'जानम समझा करो' और 'प्यार दिलों का मेला है' पर झूमते हुए देखा गया। 

author-image
YBN News
KritiSanon

KritiSanon Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन खुद 90 के दशक के गानों की फैन हैं। हाल ही में उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खानके मशहूर गाने 'जानम समझा करो' और 'प्यार दिलों का मेला है' पर झूमते हुए देखा गया। 

1999 के हिट गाने

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी वैनिटी वैन में तैयार होती दिख रही हैं। मेकअप करवाते समय वह साल 1999 के हिट गाने 'जानम समझा करो' के बोल गुनगुना रही हैं। यह गाना सलमान खानऔर उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था।

गाने के संगीत की तारीफ

इस वीडियो में कृति मजे से गाने का आनंद ले रही हैं और इसे गुनगुनाती भी दिख रही हैं। इस गाने को लेकर कृति सेनन कहती हैं, 'मुझे यह गाना बहुत पसंद है।' इसके आगे वह इस गाने के संगीत की तारीफ करते हुए वह कहती हैं, 'क्या म्यूजिक है यार!'

इस गाने के बाद दूसरा गाना 'प्यार दिलों का मेला है' प्ले होता है, जो साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'दुल्हन हम ले जाएंगे' का है। इस फिल्म में सलमान खान और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस गाने को सुनकर कृति मेकअप आर्टिस्ट से बात करते हुए कहती हैं, 'सारे गाने कमाल के हैं।'

Advertisment

भावनात्मक संघर्ष जैसे विषयों पर आधारित

कृति ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मैं हमेशा 90 के दशक की बच्ची रहूंगी!!'' वर्कफ्रंट की बात करें तो, कृति सेनन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसमें उनके साथ सुपरस्टार धनुष हैं। 'तेरे इश्क में' को फिल्म 'रांझणा' की कहानी से जुड़ा एक नया हिस्सा माना जा रहा है। यह फिल्म अधूरी मोहब्बत, प्यार की तड़प और भावनात्मक संघर्ष जैसे विषयों पर आधारित है।

हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज़

फिल्म को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो मिलकर पेश कर रहे हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन आनन्द एल राय और हिमांशु शर्मा ने किया है। वहीं भुषण कुमार और कृष्ण कुमार भी इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म के निर्देशक आनन्द एल राय हैं, वहीं कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। यह फिल्म ए.आर. रहमान के संगीत से भरी होगी, और इसके गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं। फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज़ होगी।

Advertisment
Advertisment