Advertisment

Dhoni का करिश्मा और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों का सफर खत्म, जानें कैसे बिखरी 5 बार की चैंपियन

CSK vs PBKS: राजस्थान रायल के सबसे युवा खिलाड़ी ने जब सेंचुरी ठेकी, तो उदीयमान खिलाड़ी सूर्यवंशी को सूरज उदय हो रहा था, वहीं कौन जानता था कि आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी धोनी की टीम का सूर्य इस तरह से डूब जाएगा।

author-image
Mukesh Pandit
DONI

Chennai Super Kings captain MS Dhoni gestures for a DRS review >

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई, वाईबीएन स्पोर्ट्स। IPL 2025: एक विज्ञापन में धोनी का युवा खिलाड़ी पर कमेंट्स आईपीएल के 18 वें सीजन में सच ही साबित हुआ। राजस्थान रायल के सबसे युवा खिलाड़ी ने जब सेंचुरी ठेकी, तो उदीयमान खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को सूरज उदय हो रहा था, वहीं कौन जानता था कि आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी धोनी की टीम का सूर्य इस तरह से डूब जाएगा।  पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस कदर बिखर जाएगी। 

Advertisment

अपने ही घर में ढेर हो गए सूरमा

कहते हैं कि क्रिकेट और किस्मत कब पलट जाए, कहना मुश्किल है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि अपने घर पर चेन्नई के लिए उसका घर ही सबसे ज्यादा असुरक्षित साबित होगा। किसी को भी ये ख्याल नहीं आया होगा कि चेन्नई इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनेगी। वि मगर जैसा कि सलमान खान की फिल्म का एक मशहूर गाना था- ‘ऐसा पहली बार हुआ सत्रह-अठरा सालों में…’, आईपीएल के 17-18 सीजन में चेन्नई के साथ भी पहली बार कुछ ऐसी ही हादसा हो गया।

Advertisment

पंजाब की टीम ने 4 विकेट से हराया

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बुधवार 30 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बैटिंग की और 191 रन बनाए। पंजाब ने ये लक्ष्य 20वें ओवर में हासिल कर लिया। युजवेंद्र चहल ने इस मैच में सीजन की पहली हैट्रिक भी ली। वहीं आईपीएल 2025 में चेन्नई की ये 10 मैच में 8वीं हार थी। इसके साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई।  Ipl Ipl2025 | IPL2025 | dhoni retirement | dhoni | MS DHONI | ms dhoni batting position  Ipl Ipl2025 

जानिए पांच प्रमुख कारण

Advertisment
  1. आईपीएल इतिहास में ये पहला मौका है, जब CSK लगातार 2 सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। पिछले सीजन में भी टीम इससे चूक गई थी।
  2. चेन्नई को इस सीजन में चेपॉक में ये 5वीं हार मिली है, जो उसके पूरे इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा है। 18 वें सीजन में अब तक घर पर खेले 6 में से सिर्फ 1 ही मैच में उसे जीत मिली। इससे पहले 2008 के में 7 में से 4 मैच वो अपने घर पर हारी थी, जबकि 2010 में तो चेपॉक पर 10 मैच खेलने के बावजूद सिर्फ 4 मैच हारी थी।
  3. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस सीजन में चेपॉक के अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई को ये हार लगातार 5 मैच में मिली है। इससे पहले टीम कभी भी लगातार 2 से ज्यादा मैच नहीं हारी थी।
  4. युजवेंद्र चहल ने इस मैच के 19वें ओवर में हैट्रिक ली। इस तरह आईपीएल इतिहास में चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक पूरी करने वाले वो पहले ही गेंदबाज बन गए।
  5. कप्तान कर रहे भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में एक रहे महेंद्र सिंह धोनी का करिश्मा इस टूर्नामेंट में बिल्कुल फेल रहा। वह क्रिकेट प्रेमियों को बिल्कुल प्रभावित नहीं कर पाए।
MS DHONI dhoni IPL2025 dhoni retirement ms dhoni batting position Ipl Ipl2025
Advertisment
Advertisment