Advertisment

Bollywood का भी फेवरेट है कुंभ, भरोसा न हो तो देखिए ये फिल्में

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें महाकुंभ का एक अनोखा हिस्सा देखने को मिला है। इतना ही नहीं, लोगों को भी इस पर बनीं हुई फिल्में काफी पसंद आई हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
kumbh

kumbh Photograph: (GOOGLE)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो गया है, जोकि 26 फरवरी तक चलेगा। 12 साल के लूंबे इतिहास के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का एक भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती देखी जा रही है। इसके लिए काफी जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। बता दें, फिल्मों की दुनिया में भी महाकुंभ का काफी महत्व देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: हिन्दू नाम, गेरुआ वस्त्र और माथे पर तिलक, ऐसे कुंभ मे पहुंची स्टीव जॉब्स की पत्नी

बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें महाकुंभ का एक अनोखा हिस्सा देखने को मिला है। इतना ही नहीं, लोगों को भी इस पर बनीं हुई फिल्में काफी पसंद आई हैं। साथ ही इन फिल्मों के डायलॉग्स भी काफी अच्छे रहे हैं। तो आइए जानते हैं, वह कौन सी फिल्में हैं जिसमें महाकुंभ का अहम हिस्सा दर्शाया गया है।

धर्मात्मा

1975 में आई फिल्म धर्मात्मा की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थीं। इस फिल्म में ऐसा दिखाया गया है कि कुंभ के मेले में एक परिवार बिछड़ जाता है, जो काफी सालों बाद एक-दूसरे से मिलता है। वहीं, इस फिल्म का डायलॉग काफी ज्यादा फेमस है- यह मेला तो सिर्फ एक नाम है। यहां हर कोई अपनी किस्मकत का सौदा करने आया है।

अमर अकबर एंथनी

Advertisment

फिल्म अमर अकबर एंथनी अपने समय की ब्लॉक-बस्टर फिल्म रही है। इस फिल्म के शुरूआत में ही दिखाया गया है कि महाकुंभ मेले में तीन भाई बिछड़ जाते हैं, जिसके बाद बैकग्राउंड में आवाज आती है कि, कुंभ के मेले में बिछड़े भाई मिलेंगे या नहीं।वहीं उन तीनों की मुलाकात आखिरी में दिखाई जाती है।

सोल्जर

एक्टर बॉबी देओल की 1998 में आई फिल्म सोल्जर हर किसी को याद होगी। फिल्म के गानों के साथ-साथ उनसे डायलॉग भी काफी वायरल हुए हैं। इसका एक फेमस डायलॉग है कुंभ के मेले में मेरा भाई सोहन बिछड़ गया था।बता दें, ये डायलॉग फिल्म में बार-बार जॉनी लीवर बोलते हैं।

लक्ष्मी बॉम्ब

साल 2020 में आई फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में महा कुंभ से जुड़े कुछ पलों को दिखाया गया है। इस डायलॉग है- कुंभ के मेले में जो खो गया, उसे फिर ढूंढ पाना मुश्किल है। लेकिन उसकी यादें हमेशा साथ रहती हैं।इस फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया है।

Advertisment
Advertisment