/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/masti-4-2025-08-08-10-57-09.png)
MASTI-4
बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म सीरीज ‘मस्ती’ की चौथा पार्टमस्ती 4अब अपने अंतिम शूटिंग चरण में पहुंच गई है। निर्देशक मिलाप जावेरी ने फिल्म के यूके शेड्यूल की समाप्ति के बाद सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा कीं और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
मिलाप जावेरी, जिन्होंने साल 2004 में आई पहली ‘मस्ती’ फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी, अब इस चौथे पार्ट का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के साथ सेट से कुछ मज़ेदार तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, जब मैंने ‘मस्ती’ की स्क्रिप्ट लिखी थी, तब मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इन तीनों के साथ ‘मस्ती 4’ डायरेक्ट करूंगा।
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और कलाकारों के साथ बिताया समय उनके लिए बेहद खास रहा।
इन तीनों एक्टर्स ने सेट पर जो मस्ती और एनर्जी लाई, उसे मैं बहुत मिस करूंगा। इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, खासकर काम को एंजॉय करना, मिलाप ने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता और दर्शकों की उम्मीदों की पूरी समझ है, और वे आशा करते हैं कि ‘मस्ती 4’ सभी की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मिलाप ने न सिर्फ एक्टर्स का, बल्कि निर्माता इंद्र कुमार, एकता कपूर , जी स्टूडियोज और पूरी टीम का आभार जताया। साथ ही, उन्होंने जेनेलिया देशमुख का भी धन्यवाद किया, जिन्हें पहली बार डायरेक्ट करने का मौका मिला।
जेनेलिया ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा,
मिलाप, तुमने कर दिखाया। एक और फिल्म पूरी!
मस्ती की शुरुआत 2004 में हुई थी
जिसमें अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, अमृता राव और जेनेलिया जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म की सफलता के बाद ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं।
अब ‘मस्ती 4’ इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।