/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/6100211500586222768-2025-08-07-17-35-45.jpg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले की होनहार बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से सोमवार को मंडल बरेली में आयोजित 10 मीटर एयर राइफल एवं 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में शाहजहांपुर की काकोरी शूटिंग रेंज (तारीन टिकली) की दो छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
अंडर-17 वर्ग में जिज्ञासा कश्यप एवं अंडर-14 वर्ग में आकांक्षा कश्यप ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश पा लिया है। अब यह प्रतियोगिता बनारस में आयोजित होगी, जहां दोनों छात्राएं प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों के साथ अपना कौशल दिखाएंगी।
इस सफलता का श्रेय काकोरी शूटिंग रेंज के कोच विनय कुमार को भी जाता है, जिन्होंने दोनों छात्राओं को नियमित अभ्यास और सही मार्गदर्शन दिया। कोच विनय कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने उनके माता-पिता का भी आभार जताया और कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को यदि निरंतर सहयोग मिले, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन कर सकती हैं।
स्थानीय स्तर पर इस सफलता से अभिभावकों और खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है। काकोरी शूटिंग रेंज से जुड़ी टीम ने भी दोनों बेटियों को शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पुवायां इकाई का गठन, शैंकी अध्यक्ष, मोहित बने महामंत्री