Advertisment

मीडिया ने Bigg Boss-18 का माहौल किया गर्म, इन कंटेस्टेंट की लगी वाट!

बिग-बॉस 18 में मीडिया ने प्रेस कॉन्प्रेंस में कुछ कंटेस्टेंट पर अपने तीखें सवालों की बारिश की है। उन्होंने चुम दरांग और करणवीर पर जमकर निशाना साधा है।

author-image
Ojaswi Tripathi
एडिट
bb 18

bb18 Photograph: (GOOGLE)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

बिग-बॉस-18 का फिनाले काफी करीब आ गया है। वहीं, बिग-बॉस लवर्स को इस सीजन के विनर का काफी इंतजार है। बिग-बॉस-18 के घर में अब सिर्फ कुछ ही कंटेस्टेंट बचें हुए हैं, जिनके बीच कांटे की टक्कर होते देखा जा रहा है। वहीं, हर सीजन में हमने देखा है कि बिग-बॉस के बचे कुछ दिनों में काफी लोग आते हैं और घर में मौजूद लोगों से सलाह मशविरा करते हैं। इनमें मीडिया वालों का भी नाम शामिल है। इस सीजन में भी वैसा ही कुछ देखने को मिला है। बता दें, घरवालों से सवाल-जवाब करने के लिए मीडियाकर्मी बिग-बॉस-18 में आए हैं, जो कंटेस्टेंट से ये जानना चाहते हैं कि उनका गेम प्लान क्या है।

“चुमवीर”पर उठाए गए सवाल

बिग-बॉस 18 में मीडिया ने प्रेस कॉन्प्रेंस में कुछ कंटेस्टेंट पर अपने तीखें सवालों की बारिश की है। उन्होंने चुम दरांग और करणवीर पर जमकर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, उन्होंने करमवीर से चुम को बार-बार दांत से काटने पर भी सवाल उठाए है। साथ ही, मीडिया ने बाहर चल रहे करण और चुम के हैशटैग “चुमवीर” के बारे में भी पूछा है। जिस पर चुम ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि, ह सब दोनों की मजाक और मस्ती है। वह दोनों दोस्त हैंइससे बढ़कर उन दोनों के बीच और कुछ नहीं है।इतना ही नहीं, हैशटैग पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि, बाहर जाकर देखेंगे।

शिल्पा की शक्ल पर बजे 12

मीडिया ने तो शिल्पा शिरोडकर से कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे उनकी शक्ल पर 12 बज गए। बता दें, उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से कहा कि उनकी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट है या नहीं। इसके साथ ही मीडिया उनके बेटे करण और विवियन के रिश्ते पर भी सवाल उठाते दिखी हैं। इतना ही नहीं, मीडिया ने विवियन डिसेना ने उनके लाडले होने पर काफी सवाल उठाए हैं। विवियन से कहा गया कि आप बिग बॉस के लाडले हो लेकिन पूरे शो में आप लाडले बन नहीं पाए। यह बात सुनकर विवियन डिसेना के होश उड़ते नजर आए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma के बर्ताव पर भड़के फैंस, बोले- किस बात का एटीट्यूड..

ईशा और रजल दलाल पर उठे सवाल

मीडियाकर्मी ने रजत दलाल और ईशा सिंह पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने रजत दलाल को कहा कि इतना कॉन्फिडेंस कहां से आता है।आप सबको बोलते हैं कि फाड़ दूंगा बाहर मिल, क्या आप भगवान से डरते हैं या नहीं?’। वहीं, मीडिया ने ईशा को कुछ ऐसा कहा जिसे सुन वहां पर मौजूद लोग हैरान रह गए। बता दें, उन्होंने कहा कि आप घर की चुगली आंटी हो।

Advertisment
Advertisment