Advertisment

'परम सुंदरी' का Motion poster और पहला गाना रिलीज, जाने कब सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

फिल्म 'परम सुंदरी' के मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर बताया कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया गया है।

author-image
YBN News
paramsundari

paramsundari Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।फिल्म 'परम सुंदरी' के मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर बताया कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया गया है।

फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज

पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक शर्ट, जींस और कंधे पर बैग के साथ हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं जाह्नवी कपूर एक पारंपरिक साड़ी में क्लासिकल डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।

मोशन पोस्टर में दोनों कलाकार एक-दूसरे के रास्ते से गुजरते हुए नजर आते हैं, जिससे यह एक क्रॉस-कल्चरल (दो अलग संस्कृतियों के बीच) प्रेम कहानी लगती है। वहीं, मोशन पोस्टर के अंत में लिखा है, "फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 29 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।"

साल की सबसे अच्छी लव स्टोरी

इसके साथ यह भी बताया गया कि फिल्म का पहला गाना 'परदेसीया' बुधवार को रिलीज हो गया है। वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "दिनेश विजान लेकर आ रहे हैं इस साल की सबसे अच्छी लव स्टोरी 'परम सुंदरी। 29 अगस्त को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाएगी।"

Advertisment

फिल्म की शूटिंग केरल में

फिल्म 'परम सुंदरी' एक उत्तर भारतीय लड़के (जिसका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं) और एक दक्षिण भारतीय लड़की (जिसकी भूमिका जाह्नवी कपूर अदा कर रही हैं) की लव स्टोरी पर केंद्रित है। इस तरह यह एक उत्तर भारतीय और एक साउथ इंडियन लड़की के बीच की प्रेम कहानी है। फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है। केरल के खूबसूरत बैकवॉटर (झीलों और नहरों) बैकग्राउंड, रोमांस, हंसी-मजाक, हलचल और कई सारे ट्विस्ट फिल्म में देखने को मिलेंगे।

मैडॉक फिल्म्स मेकर्स ने वैराइटी को बताया था, "यह फिल्म मणिरत्नम सर की 'साथिया' (तमिल ड्रामा-रोमांस फिल्म 'अलाई पयूथे' की हिंदी रीमेक) जैसी फिल्मों की तरह है।"

दोनों किरदारों का मिलाप...

दिनेश विजान ने बताया, "फिल्म में जाह्नवी कपूर एक दक्षिण भारतीय लड़की और सिद्धार्थ एक दिल्ली के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। इन दोनों किरदारों का मिलाप दर्शकों को काफी अच्छा लगेगा। फिल्म की कहानी दक्षिण भारतीय 'सुंदरी' और दिल्ली के 'परम' के रूप में एक खूबसूरत कहानी का वादा करती है।"

Advertisment
Advertisment
Advertisment