Advertisment

अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' के टीजर को लेकर नागार्जुन ने पूछा सवाल, 'यह किसने एडिट किया?'

रश्मिका मंदाना और धनुष स्टारर अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' का टीजर हाल ही में रिलीज हो चुका है, जिसकी शानदार एडिटिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा है। इस टीजर को 'अन्नपूर्णा कॉलेज ऑफ फिल्म एंड मीडिया' के पूर्व छात्र सुश्रुत चिलकापति ने एडिट किया।

author-image
YBN News
ActorNagarjuna

ActorNagarjuna Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। रश्मिका मंदानाऔर धनुष स्टारर अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' का टीजर हाल ही में रिलीज हो चुका है, जिसकी शानदार एडिटिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा है। इस टीजर को अक्किनेनी फैमिली के 'अन्नपूर्णा कॉलेज ऑफ फिल्म एंड मीडिया' के पूर्व छात्र सुश्रुत चिलकापति ने एडिट किया। खास बात है कि अभिनेता नागार्जुन को पहले नहीं पता था कि इसे उनके ही कॉलेज के स्टूडेंट ने एडिट किया है। 

अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' का टीजर रिलीज

नागार्जुन ने बताया, "जब मैंने टीजर देखा, तो मैं हैरान रह गया। मैंने पूछा, 'यह किसने काटा? क्या शानदार एडिटिंग है!' इसमें कहानी को बारीकी के साथ दिखाया गया है। टीजर में पूरी कहानी को बेहतरीन तरीके से बयां कर दिया गया है। मुझे बाद में पता चला कि इसे सुश्रुत ने एडिट किया है, जो हमारे अन्नपूर्णा कॉलेज का पूर्व छात्र है। यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

जब नागार्जुन को सुश्रुत के बारे में पता चला, तो उन्होंने अपनी पत्नी अमाला अक्किनेनी से उनके बारे में पूछा। उन्होंने कहा, "हम पहले मिल चुके हैं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह इतना प्रभावशाली काम करेगा। इतने शानदार टीजर को हमारे कॉलेज के छात्र ने पेश किया है। यह मेरे लिए खास और गर्व से भरा पल था।"

फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज

अमाला ने सुश्रुत की तारीफ करते हुए कहा, "वह एक प्रतिभाशाली छात्र थे, जिनमें कहानी कहने की स्वाभाविक समझ और किरदारों को गढ़ने की कला थी। उनकी शॉर्ट फिल्म 'के सेरा सेरा' प्रतिभा का शानदार नमूना थी। उनकी प्रगति और इंडस्ट्री में उनकी पहचान बनते देखना खुशी की बात है।"

Advertisment

निर्देशक शेखर कम्मुला की बहुप्रतीक्षित मनोरंजक फिल्म 'कुबेर' में नागार्जुन, धनुष, रश्मिका मंदाना के साथ जिम सर्भ भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत है। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment