Advertisment

Netflix: श्रद्धा श्रीनाथ की थ्रिलर वेब सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' 2 अक्टूबर से रिलीज

अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ की अपकमिंग थ्रिलर वेब सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने गुरुवार को इसका पोस्टर जारी कर रिलीज डेट का ऐलान किया। यह सीरीज 2 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

author-image
YBN News
ShraddhaSrinath

ShraddhaSrinath Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई। अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ की अपकमिंग थ्रिलर वेब सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने गुरुवार को इसका पोस्टर जारी कर रिलीज डेट का ऐलान किया। यह सीरीज 2 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

जानकारी हो कि 'ब्लैक वॉरंट' की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स और अप्लॉज एंटरटेनमेंट की यह नई पेशकश दर्शकों के लिए एक और दमदार कहानी लेकर आ रही है। राजेश एम. सेल्वा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। और उनके साथ संतोष प्रताप, चांदनी, स्यामा हरिणी, बाला हसन, सुभाष सेल्वम, विविया संथ, धीरज और हेमा अहम किरदारों में नजर आएंगे।

वेब सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन'

वहीं, मोनिका शेरगिल नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसिडेंट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' इस साल की हमारी पहली तमिल सीरीज है, जो एक नई कहानी लेकर आ रही है। यह एक रोमांचक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें एक महिला गेम डेवलपर अपने खिलाफ हुए हमले के जिम्मेदार लोगों को ढूंढने के मिशन पर होती है।"

आज की डिजिटल जिंदगी

Advertisment

मोनिका शेरगिल ने कहा कि हमारी साझेदारी अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ ने 'ब्लैक वॉरंट' जैसे शानदार शो दिए हैं, उसी तरह हम इस सीरीज के लिए भी उत्साहित हैं। राजेश एम. सेल्वा के विजन के साथ, यह सीरीज आज की डिजिटल जिंदगी से जुड़े गहरे मुद्दों को छूती है।"

दमदार कहानी

दूसरी और मैनेजिंग डायरेक्टर अप्लॉज एंटरटेनमेंट समीर नायर ने कहा कि 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' एक ऐसी कहानी है, जो आज के डिजिटल युग की हकीकत को दर्शाती है, जहां हर फैसला रिश्तों को बदल रहा है। नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी से हम एक ऐसी कहानी दर्शकों को बताने जा रहे हैं, जो भारत और दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचना बहुत जरूरी है।" राजेश सेल्वा के निर्देशन और दमदार कहानी के साथ यह सीरीज मनोरंजक और सोचने पर मजबूर कर देने वाली है। 

एक थ्रिलर नहीं

निर्देशक राजेश एम. सेल्वा ने कहा कि नेटफ्लिक्स और अप्लॉज के साथ काम करने से हमें रचनात्मक सीमाएं तोड़ने का मौका मिला। मैं चाहता हूं कि दर्शक इस सीरीज को न सिर्फ देखें, बल्कि इसके रोमांच को महसूस भी करें। 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, यह उस दुनिया का प्रतिबिंब है, जिसमें हम स्क्रीन, रहस्य और बदलते विश्वासों में उलझे हैं। यह कहानी लोगों, उनके फैसलों, कमजोरियों और सच-झूठ की नाजुक रेखा के बारे में है। 

Advertisment
Advertisment