Advertisment

Thalapathy Vijay starrer ‘जन नायगन : द फर्स्ट रोर’ की नई झलक आई सामने, मेकर्स बोले- 'वो शानदार शख्सियत'

थलापति विजय के 51वें जन्मदिन पर उनकी अंतिम फिल्म ‘जन नायगन: द फर्स्ट रोर’ के निर्माताओं ने नए पोस्टर को रिलीज कर दिया है। इस दमदार प्रोमो में विजय पुलिस वर्दी में लाठी लिए दमदार एक्शन अंदाज में नजर आए। 

author-image
YBN News
ThalapathyVijay

ThalapathyVijay Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई,  आईएएनएस। थलापति विजय के 51वें जन्मदिन पर उनकी अंतिम फिल्म ‘जन नायगन: द फर्स्ट रोर’ के निर्माताओं ने नए पोस्टर को रिलीज कर दिया है। इस दमदार प्रोमो में विजय पुलिस वर्दी में लाठी लिए दमदार एक्शन अंदाज में नजर आए। प्रोमो वीडियोके साथ ही मेकर्स ने एक खास बर्थडे पोस्टर भी जारी किया, जिसमें विजय तलवार लिए गद्दी पर बैठे दिखे।

थलापति विजय के 51वें जन्मदिन

फिल्म निर्मातावेंकट के. नारायण ने बताया, “थलापति विजय की अंतिम फिल्म का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे लिए भावनात्मक पल भी रहा। विजय सिर्फ सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपनी विनम्रता और स्क्रीन प्रेजेंस से पीढ़ियों को प्रेरित किया।”

उन्होंने ‘फर्स्ट रोर’ के बारे में बताया, “यह प्रोमो फिल्म के जुनून, भव्यता और भावनाओं की झलक देता है। एच. विनोद की कहानी और अनिरुद्ध का संगीत इसे विजय के करियर के लायक बनाता है। यह फिल्म फैंस द्वारा फैंस के लिए बनाई गई है।”

विजय के करियर

‘जन नायगन’ का निर्देशन एच. विनोद ने किया है, जबकि संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है। फिल्म में थलापति विजय के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं और ममिता बैजु, बॉबी देओल, प्रकाश राज, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियामणि और नारायण जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं।

Advertisment

आखिरी सिनेमाई पेशकश 

केवीएन प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अगले साल 9 जनवरी में पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म तमिल, तेलुगू के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।

यह फिल्म थलापति विजय की आखिरी सिनेमाई पेशकश मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद वह पूर्ण रूप से राजनीति में सक्रिय रहेंगे। उनकी राजनीतिक पार्टी का नाम तमिलगा वेत्री कझगम है। ऐसे में फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है।

Advertisment
Advertisment