Advertisment

Happy birthday Shetty: ‘शिल्पा शेट्टी से रकुल प्रीत तक, सेलेब्स ने रोहित शेट्टी को दी जन्मदिन की बधाई

फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी को उनके 51वें जन्मदिन पर प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शुभकानाएं दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अजय देवगन ने उन्हें अपना भाई बताया।

author-image
YBN News
ShilparohitShetty

ShilparohitShetty Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment: फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी को उनके 51वें जन्मदिन पर प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शुभकानाएं दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अजय देवगन ने उन्हें अपना भाई बताया। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने रोहित के और सफल होने की कामना की। 

यह भी पढ़ें:Rapper And Singer ऐसे बने यो-यो हनी सिंह, अपने 42वें जन्मदिन बोले - 'प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार को प्यार' 

एक्शन सीक्वेंस जितना ही पागलपन

जन्मदिन पर अभिनेत्री काजोल, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी , रकुल प्रीत सिंह समेत कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं। बधाई देते हुए काजोल ने रोहित की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "आपका जन्मदिन आपकी फिल्म के सेट जितना ही शानदार और आपके एक्शन सीक्वेंस जितना ही पागलपन भरा हो! आपका जन्मदिन मंगलमय हो।"

यह भी पढ़ें: ‘Crime-Comedy Film निखिल गोलामारी की ‘चौर्य पाटम’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Advertisment

शिल्पा शेट्टी ने अपनी और रोहित शेट्टी की एक कैंडिड तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक शेट्टी, आपको ब्लॉकबस्टर, खुशी, प्यार और हमेशा सेहतमंद रहने की शुभकामनाएं। आप अपने एक्शन सीक्वेंस से ऊंची उड़ान भरें।"

यह भी पढ़ें: ‘जटाधारा’ संग दक्षिण भारतीय फिल्म में डेब्यू को तैयार Indira Krishna, बोलीं- ‘मुझे पसंद है मेरा किरदार’

... जिसने पागलपन को एक मैजिक जैसा बना दिया

अजय देवगन ने अपने "भाई" रोहित शेट्टी को एक मजेदार पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दीं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें एक खिलौने वाली कार एक खिलौने वाले ट्रक से टकरा जाती है - रोहित शेट्टी की खास एक्शन शैली की ओर इशारा करते हुए देवगन ने कैप्शन में लिखा, "तेरे हिस्से के भी आज मैंने ही उड़ा दिए... उस आदमी को जन्मदिन मुबारक, जिसने पागलपन को एक मैजिक जैसा बना दिया।"

Advertisment

अजय देवगन और रोहित शेट्टी के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'जमीन', 'गोलमाल' फ़्रैंचाइजी, 'ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स', 'सिंघम सीरीज और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्मों के लिए साथ काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Kriti Sanon and Dhanush ‘तेरे इश्क में’ के सेट पर हुए होली के रंगों में सराबोर

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment