Advertisment

आलिया के जन्मदिन पर बोलीं Pooja Bhatt, ‘हमेशा बच्चों सी बनी रहो’, नीतू कपूर ने कहा 'प्यारी दोस्त'

अभिनेत्री आलिया भट्ट को उनके 32वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बहन, फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने शुभकामनाएं दी। आलिया के बचपन की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूजा ने कहा कि तुम हमेशा बच्चों सी सच्ची बनी रहो।

author-image
YBN News
Alia Bhatt

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेत्री आलिया भट्ट को उनके 32वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी बहन, फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने शुभकामनाएं दी। आलिया के बचपन की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूजा ने कहा कि तुम हमेशा बच्चों सी सच्ची बनी रहो। वहीं, आलिया की सास और अभिनेत्री नीतू कपूर ने उन्हें प्यारा दोस्त बताया।  पूजा भट्ट ने अपनी छोटी बहन आलिया भट्ट को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “तुम हमेशा बच्ची की तरह सच्ची रहो।”

यह भी पढ़ें: Singer-Songwriter Demi Lovato के वीडियो में 'shaking' हुए हाथों के बाद फैंस चिंतित, कहा- इतना कांपते हुए देखना डरावना 

शेयर की  आलिया के बचपन पिक्चर्स

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर आलिया भट्ट के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री और उनकी सास नीतू कपूर ने लिखा, “ जन्मदिन मुबारक हो प्यारी दोस्त। यह तस्वीर अनमोल है क्योंकि यह हमारी पहली और खास तस्वीरों में से एक है। तुम हमेशा खुश रहो।” बता दें, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट दोनों के पिता फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट हैं। हालांकि, उनकी मां अलग-अलग हैं। पूजा की मां किरण भट्ट हैं, जबकि आलिया की मां सोनी राजदान हैं।

प्री-बर्थडे सेलिब्रेट की तस्वीरें शेयर कीं

Advertisment

अभिनेत्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह पति-अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं। दोनों जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए अलीबाग गए। हालांकि, करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर आलिया और रणबीर मुंबई लौट आए और दुख की घड़ी में अयान के साथ नजर आए। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ में नजर आए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट हाल ही में 'जिगरा' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अभिनेता वेदांग रैना अहम भूमिका में हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में अभिनेत्री शरवरी वाघ के साथ 'अल्फा' और रणबीर कपूर, विक्की कौशल के साथ 'लव एंड वॉर" भी है। इसके अलावा, उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' भी है, जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगी।

यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग के लिए थाईलैंड पहुंचे, विदेश में बिताएंगे 25 दिन

IANS

18/5,000

Translation results

Translation result

Actor Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment