Advertisment

Rapper And Singer ऐसे बने यो-यो हनी सिंह, अपने 42वें जन्मदिन बोले - 'प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार को प्यार'

रैपर और गायक हनी सिंह ने अपने 42वें जन्मदिन की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। अपने खास दिन पर उन्होंने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति प्यार का इजहार भी किया। 

author-image
YBN News
haneesingh

haneesingh Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। रैपर और गायक हनी सिंह ने अपने 42वें जन्मदिन की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। अपने खास दिन पर उन्होंने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति प्यार का इजहार भी किया। 

यह भी पढ़ें: Meniscus Tear Surgery से उबरने पर फरहान अख्तर बोले- ‘पटरी पर लौट रही है जिंदगी’

मां उन्हें प्यार से हनी बुलाती थीं

हनी सिंह ने जन्मदिन के अवसर पर दोस्तों, प्रशंसकों और परिवार का आभार जताने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। एक तस्वीर के साथ हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, “आज मेरा जन्मदिन है, मैं दोस्तों, प्रशंसकों और अपने परिवार से प्यार करता हूं।”

जानकारी हो कि हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है। उनकी मां उन्हें प्यार से हनी बुलाती थीं, जिस नाम से वह लोकप्रिय हो गए। इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपने नाम के आगे यो-यो लगाना शुरू कर दिया। हनी का बचपन दिल्ली की करमपुरा की रिफ्यूजी कॉलोनी में बीता।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ...जब होली पर Arjun Bijlani ने पी ली थी भांग!, दोस्तों ने हरकतों पर उड़ाई खूब हंसी

गीत रिलीज होने के साथ ही विवादों में 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंह का हालिया रिलीज 'दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी' भोजपुरी गाना है, जिसमें उनके साथ ईशा गुप्ता भी हैं। यह गीत रिलीज होने के साथ ही विवादों में आ गया। इसके बोलों को लेकर कई लोगों ने सख्त आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़ें: शुजात सौदागर की फिल्म में साथ नजर आएंगे Shanaya Kapoor-Abhay Verma, शूटिंग शुरू

Advertisment

इससे पहले हनी सिंह का अभिनेता सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ में गाया गाना ‘हिटमैन’ रिलीज हुआ था। ‘हिटमैन’ गाने के बोल को लियो ग्रेवाल ने लिखा है, जबकि बॉस्को मार्टिस ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। इसे लेकर हनी सिंह ने बताया था, “मैं सोनू सर को 16 साल से भी ज्यादा समय से जानता हूं। मैं तभी से जानता था कि वे सिर्फ फिल्मों में अभिनय करने के लिए नहीं बने हैं, वे फिल्में बनाने के लिए बने हैं। जब उन्होंने मुझे ‘फतेह’ के कुछ अंश दिखाए, तो मुझे एक फिल्म निर्माता के रूप में उनके जुनून का एहसास हुआ। इस अद्भुत फिल्म के लिए ‘हिटमैन’ बनाने का सौभाग्य पाना, उनके विजन को आवाज देने जैसा था।“

यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग के लिए थाईलैंड पहुंचे, विदेश में बिताएंगे 25 दिन

Advertisment
Advertisment