/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/FPzkqfMEfaBcv5JNZKF0.jpeg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
एक्टर ने की लोगों से अपील
बता दें, सुनील शेट्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं, जिसमें वह कहते देखे जा रहे हैं कि, “प्रणाम दोस्तों, मैं सुनील शेट्टी। महाकुंभ में एक ऐतिहासिक पल आने वाला है, जहां सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोग एक साथ आएंगे। जहां, 27 जनवरी को स्वामी देवकीनंदन ठाकुर महाराज के साथ मिलकर सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए एक आंदोलन शुरू किया जाएगा।”
#WATCH | Actor Suniel Shetty says, "...A historic moment awaits at Prayagraj #MahaKumbh where crores will unite in devotion to the Sanatana Dharma. On January 27, under the guidance of Swami Devkinandan Thakurji Maharaj, a movement to establish a Sanantana Board will be… pic.twitter.com/QAocT7yDF7
— ANI (@ANI) January 27, 2025
एक्टर ने आगे कहा कि- “हम जो आंदोलन कर रहे हैं, उसका उद्देश्य हमारे मंदिरों, गौशालाओं और गुरुकुलों की रक्षा करना है। तो आइए भक्ति के साथ एकजुट हो जाएं और प्रयागराज में हमारे साथ जुड़ें और इस अनोखी यात्रा का हिस्सा बनें।”
यह भी पढ़ें: करण अर्जुन' की चुलबुली 'बिंदिया' Mamta Kulkarni को महामंडलेश्वर की पदवी, अब कहलाएंगी ममता नंद गिरी
महाकुंभ में कई सितारे हुए शामिल
महाकुंभ का पर्व चल रहा है, जहां लोग दूर-दूर से त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। वहीं, कई फिल्मी सितारे भी हैं, जिन्होंने महाकुंभ आकर चर्चा का विषय बने हैं। इसमें कई सिलेब्रिटीज का नाम सामने आ रहा है, जिसमें अभिनेता अनुपम खेरममता कुलकर्णीसिद्धार्थ निगमभाग्यश्रीरेमो डिसूजा समेत अन्य का नाम शामिल है। वहीं, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा भी महाकुंभ में पहुंच नजर आई हैं और अभी हाल ही में हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी को भी आस्था की डुबकी लगाते देखा गया था।