/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/DXNNytKtx9yOkgqbVQGg.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
हर साल केंद्र सरकार दिग्गज हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करती हैं, जिसमें अलग-अलग फील्ड के लोगों का नाम शामिल होता है। वहीं, इस साल भी सरकार ने 25 जनवरी 2025 को पद्म पुरस्कारों की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसमें कई लोगों का नाम सामने आ रहा है। इसमें भारतीय सिनेमा से जुड़े कई दिग्गजों को भी सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा। इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार ने पद्म अवॉर्ड से सम्मानित कलाकारों के नामों की घोषणा की हैं। किन-किन लोगों को कौन से पुरस्कार मिले हैं, आइए जानते हैं पूरी लिस्ट-
यह भी पढ़ें:Republic Day 2025 : Bihar की 7 हस्तियों को पद्म पुरस्कार, जानिए सभी की खासियत
पद्म भूषण से सम्मानित कलाकार
इस साल पद्म भूषण से सम्मानित लोगों में पंकज उधास, नंदमुरी बालकृष्ण, अनंत नाग, शेखर कपूर, शोभना चंद्रकुमारी, जतिन गोस्वामी का नाम सामने आ रहा हैं। इन लोगों ने अपने कला से हर किसी का मन मोह लिया है। पंकज उधास की बात करें तो वह एक फेमस गजल गायक थें, उनका निधन 72 साल की उम्र में 26 फरवरी 2024 को हो गया था। वहीं, अनंत नाग कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं। बता दें, शेखर कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फेमस फिल्म के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है। साथ ही, नंदमुरी बालकृष्ण ने साउथ फिल्मों में कमाल का प्रदर्शन करने के चलते नाम कमाया हैं। शोभना चंद्रकुमारी ने अपने फेमस डांस और एक्टिंग की वजह से लोगों का दिल जीता है। जतिन गोस्वामी को असम के क्लासिकल डांसर और कोरियोग्राफर के लिये सम्मानित किया जाएगा।
Padma Awards 2025 | Chairman of Prime Minister’s Economic Advisory Council and Economist Bibek Debroy, former Maharashtra CM Manohar Joshi, singer Pankaj Udhas and former Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi to be awarded Padma Bhushan Posthumously.
— ANI (@ANI) January 25, 2025
Former Indian hockey player PR… pic.twitter.com/zfmk9sQX8t
पद्म विभूषण से सम्मानित कलाकार
इस साल सरकार पद्म विभूषण से कुछ हस्तियों को सम्मानित करने वाली हैं, जिनमें शारदा सिन्हा, लक्ष्मीनारायण सुब्रह्मण्यम और कुमुदिनी लाखिया का नाम शामिल हैं। बता दें, शारदा सिन्हा का साल 2024, 5 नवंबर को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। वह एक बहुत अच्छी लोकगायिका थीं, जिसके लिए उन्हें कला जगत में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, लक्ष्मीनारायण सुब्रह्मण्यम अपने फेमस वायलिन वादक के लिए जानी जाती हैं, उन्हें संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सरकार सम्मानित करेगी और कुमुदिनी लाखिया को डांस कैटागरी में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा।
For the year 2025, the President has approved conferment of 139 Padma Awards including 1 duo case (in a duo case, the Award is counted as one) as per list below. The list comprises 7 Padma Vibhushan, 19 Padma Bhushan and 113 Padma Shri Awards.
— ANI (@ANI) January 25, 2025
Late folk singer Sharda Sinha… pic.twitter.com/vxf5SL3ny6
पद्म श्री से सम्मानित कलाकार
पद्म श्री से सम्मानित होने के लिये इस साल अरिजीत सिंह, अशोक लक्ष्मण सराफ, बेगम बटूल, जसपिंदर नरूला का नाम लिस्ट में शामिल है। बता दें, फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाना दिया है, जिसके लिए वो इस अवॉर्ड के हकदार हैं। वहीं, अशोक लक्ष्मण सराफ ने फिल्म और थिएटर में अपने कॉमेडी से हर किसी का दिल जीत लिया है और दुनिया में नाम कमाया है। राजस्थान के फेमस लोकगायिका बेगम बटूल ने लोक संगीत में पहचान बनाई हैं और बॉलीवुड सिंगर जसपिंदर नरूला को सिंगिंग के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिये पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।
PM Modi ने दी बधाई
सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि- “सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी उपलब्धियों का सम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है। उनकी मेहनत और योगदान सच में प्रेरणादायक है। हर एक विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवाचार का प्रतीक है, जिन्होंने बहुत से लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। वे हमें एक्सीलेंस के लिए प्रयास करने और सेल्फलेस होकर समाज की सेवा करने को सिखाते हैं।” प्रधानमंत्री के इस पोस्ट पर जमकर लाइक्स आ रहे हैं।
Congratulations to all the Padma awardees! India is proud to honour and celebrate their extraordinary achievements. Their dedication and perseverance are truly motivating. Each awardee is synonymous with hardwork, passion and innovation, which has positively impacted countless…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2025