Advertisment

Film ‘द भूतनी’ के सेट पर अभिनेत्री पलक तिवारी को मिला था खास दोस्त, शूटिंग खत्म होते ही हुई उसकी मौत

अभिनेत्री पलक तिवारी जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से जुड़े किस्सों को शेयर किया। पलक ने बताया कि उन्होंने और निर्देशक सिद्धांत सचदेव ने फिल्म ‘द भूतनी’ की शूटिंग के दौरान एक कुत्ते को गोद लिया था।

author-image
YBN News
palaktiwari

palaktiwari Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment: अभिनेत्री पलक तिवारी जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने फिल्म के सेट से जुड़े किस्सों को शेयर किया। पलक ने बताया कि उन्होंने और निर्देशक सिद्धांत सचदेव ने फिल्म ‘द भूतनी’ की शूटिंग के दौरान एक कुत्ते को गोद लिया था।

इमोशंस से भरे अनुभव

यह भी पढ़ें: Punjabi Actress-Singer निमरत खैरा की फिल्म "अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड" 10 अप्रैल को होगी  रिलीज


पलक तिवारी ने बताया कि फिल्म के सेट पर शरारतें, हंसी-मजाक और नॉनस्टॉप मस्ती का माहौल रहता था। पलक और सिद्धांत का एक छोटे से पपी (कुत्ते का बच्चा) के साथ लगाव हो गया था, जो सेट पर ही रहता था। पर्दे के पीछे से किस्सों को शेयर करते हुए पलक ने एक इमोशंस से भरे अनुभव को शेयर करते हुए बताया, "यह एक कॉमेडी फिल्म थी, इसलिए सेट पर हर दिन  माहौल शानदार था"।

यह भी पढ़ें: Action Entertainer 'वीरा धीरा सूरन' मेकर्स ने जारी किया 15 मिनट के सिंगल शॉट सीक्वेंस का मेकिंग वीडियो

वह शॉट्स के बीच घूमता रहता

Advertisment

अभिनेत्री ने बताया कि सेट की एनर्जी शानदार थी, जिसमें खूब चुटकुले, हंसी मजाक होते रहते थे। सेट पर एक ऐसी टीम थी, जो परिवार की तरह थी, लेकिन इस उत्साह के बीच, कुछ खास हुआ।

उन्होंने आगे बताया, "सिद्धांत सर और मैंने शूटिंग के दौरान एक कुत्ते के बच्चे को गोद लिया और हमारा उस प्यारे, सुंदर पिल्ले से लगाव हो गया।"

यह भी पढ़ें:film: 'जाट' में सनी देओल संग नजर आएंगी उर्वशी रौतेला, बोलीं- '12 साल बाद साथ किया काम’

उसकी मौत से पूरी टीम दुखी

Advertisment

वह जल्दी ही सेट पर सभी का दुलारा बन गया। वह शॉट्स के बीच घूमता रहता, सीन के बीच में आकर उसे बाधित करता और कलाकारों और क्रू के के साथ खूब मस्ती करता था। चाहे ब्रेक के दौरान उनके बगल में बैठना हो या उत्सुकता से अभिनेताओं को रिहर्सल करते देखना हो, उसकी मौजूदगी से सभी खुश रहते थे। हालांकि, जैसे ही शूटिंग खत्म होने वाली थी, एक घटना की वजह से शेड्यूल के अंत में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पूरी टीम दुखी हो गई थी।"

अभिनेत्री ने बताया कि उसकी मौत से हम सभी को दुख हुआ इसके बावजूद हमने उसकी खुशियों को संजोकर रखने का फैसला लिया। अभिनेत्री ने कहा, "भले ही हमारे साथ उसका समय कम था, लेकिन उसने हमें बहुत प्यार दिया। वह हमेशा हमारे लिए 'द भूतनी' फिल्म का हिस्सा रहेगा।"


यह भी पढ़ें: अभिनेत्री और फिल्म निर्माता Divya Khosla घायल, प्रशंसकों संग बांटा दर्द, बोलीं 'शूटिंग के दौरान लगी चोट'

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment