Advertisment

बेटी सुहाना के डेब्यू को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते पापा शाहरुख खान

शाह रुख खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म किंग से फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है। फिल्म में शाहरुख खान पहली बार बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।

author-image
YBN News
SHAH RUKH & SUHANA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

किंग खान या कहें शाह रुख खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म किंग से फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है। यह फिल्म अभी फ्लोर पर नहीं आई है, लेकिन 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। हालांकि फिल्म को शुरुआत में ईद 2026 में प्रीमियर करने की प्लानिंग थी, लेकिन ताजा रिपोर्ट बताती हैं कि चल रहे प्रोडक्शन में रुकावटों के चलते इसे एक बार फिर से टाला जा सकता है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने जा रही किंग की शूटिंग मई 2025 में शुरू होनी थी, लेकिन शेड्यूल को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है।

स्क्रिप्ट प्रोसेस में बदलाव से देरी

फिल्मी मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग शुरू करने में देरी स्क्रिप्टिंग प्रोसेस में चल रहे बदलावों की वजह से हुई है। कहा जा रहा है कि शाहरुख स्क्रिप्ट से नाखुश हैं और सेट पर कदम रखने से पहले इसे परफेक्ट बनाना चाहते हैं, ताकि शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म को विजुअलाइज किया जा सके।

स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है

एक सोर्स ने बताया, "स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है। मेकर्स यह ध्यान रखना चाहते हैं कि कैमरा शुरू होने से पहले उनके पास एक शानदार स्क्रिप्ट हो। किंग न केवल सुहाना को पहली बार बड़े पर्दे पर पेश कर रहा है, बल्कि पापा-बेटी की जोड़ी को भी साथ में पेश कर रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए शाहरुख चाहते हैं कि टीम कंटेंट को चमकाने और एक जबरदस्त फिल्म बनाने के लिए अपना समय ले। टीम अब जुलाई-अगस्त में शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रही है।"  bollywood actress | Bollywood | bollywood news | bollywood movies

इससे पहले पीपिंगमून ने कहा था कि दीपिका पादुकोण को आने वाली इस फिल्म में कैमियो के लिए चुना गया है। बताया जा रहा है कि दीपिका को एक्शन फिल्म में सुहाना खान की मां के किरदार के लिए साइन किया गया है। शाहरुख और सुहाना के अलावा इस फिल्म में मुंज्या फेम अभय वर्मा भी हैं। बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं।

Advertisment
bollywood movies bollywood news Bollywood bollywood actress
Advertisment
Advertisment