Advertisment

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने कहा- 'द ट्रेटर्स' में लोगों को मेरा मजेदार और बेफिक्र अंदाज देखने को मिला

बिजनेसमैन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में अपने हिस्सा लेने के अनुभव को शेयर किया। राज ने बताया कि दर्शकों को उनका मजेदार और बेफिक्र अंदाज देखने को मिला।

author-image
YBN News
RaJKundra

RaJKundra Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बिजनेसमैन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में अपने हिस्सा लेने के अनुभव को शेयर किया। राज ने बताया कि दर्शकों को उनका मजेदार और बेफिक्र अंदाज देखने को मिला। 

रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स'

राज ने बताया, "यह शो मेरे लिए रोमांच और राहत का मिश्रण था। असल जिंदगी में मेरी हर हरकत पर नजर रहती है, लेकिन इस शो में मैं बिना किसी दबाव के खेल रहा था। कोई कानूनी पचड़ा नहीं, कोई मीडिया नहीं, सिर्फ रणनीति और मजा। मेरी बेपरवाही ने मुझे भले पकड़वा दिया (शो से बाहर करवा दिया), लेकिन इसने लोगों को मेरा मजेदार और बेफिक्र अंदाज भी दिखाया।"

'खलनायक' बनने को तैयार

शो के दौरान राज ने मजाक में कहा था कि वह 'खलनायक' बनने को तैयार हैं। इस बारे में उन्होंने बताया, "यह मेरा जानबूझकर उठाया गया कदम था। शो में मुझे कई नामों से पुकारा गया है, तो मैंने सोचा कि क्यों न मैं अपनी शर्तों पर इस भूमिका को निभाकर देखूं? मैं गंभीर खलनायक नहीं बनना चाहता था। बल्कि, चंचल और पसंदीदा खलनायक बनना चाहता था। यह मेरा तरीका था कि लोग मुझे पूरी कहानी जाने बिना जज करते हैं।"

यह शो लोगों को वास्तविक पक्ष से रूबरू कराता

राज ने बताया कि 'द ट्रेटर्स' उनकी जिंदगी में काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा, "मैं काफी समय पर्दे के पीछे रहा, ऐसे में यह शो सही समय पर आया। इसने मुझे लोगों से जुड़ने का मौका दिया। यह शो लोगों को मेरे वास्तविक पक्ष से रूबरू कराता है।” राज ने बताया कि शो ने उनके असली रूप को दिखाया। उन्होंने बताया, "मैं परफेक्ट नहीं, न ही एडिटेड हूं। लेकिन, मैं सच में जैसा हूं, झूठ बोलने से बचता हूं तो मैं ऐसा ही हूं।”

पंजाबी फिल्म ‘मेहर’

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो राज कुंद्रा ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ की घोषणा की है। वह जल्द ही अभिनेत्री गीता बसरा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ‘मेहर’ प्यार, जिंदगी और रिश्तों की एक आकर्षक कहानी है, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, राज के पास दो अन्य प्रोजेक्ट हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी।

उनके पास पंजाबी की तीन अपकमिंग फिल्में भी हैं।

Advertisment
Advertisment