/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/eo0CxXfOr4YAZM7OiuuR.jpeg)
Photograph: (instagram)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
यह भी पढ़ें: Pranjal Dahiya ने लहंगे में बरपाया कहर, वीडियो देख फैंस का मचला मन
फोटोज से नजरे नहीं हटा पा रहे फैंस
पोस्ट हो रही इंटरनेट पर वायरल
एक्ट्रेस की फोटोज के बैकग्राउंड में सिंगर करण औजला का ‘एडमायर’ गाना चल रहा है, जो उनकी तस्वीरों पर चार-चांद लगाने का काम कर रहा है। प्रांजल की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। फैंस को हरियाणवी क्वीन की ये पिक्चर्स काफी पसंद आ रही हैं। लोग उनकी इन फोटोज पर लाइक और कमेंट की बारिश करते देखे जा रहे हैं। अभी तक प्रांजल की इस पोस्ट पर 139,201 लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस पर कमेंट कर प्रांजल की तारीफ करते देखे जा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘ब्यूटी’तो वहीं दूसरे ने कहा- ‘फायर’।