Advertisment

फिल्म 'द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड' में अमोद कंठ का किरदार निभाना सम्मानजनक : दानिश इकबाल

अभिनेता दानिश इकबाल  आगामी राजनीतिक थ्रिलर 'द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड' में वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी अमोद कंठ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, आमोद कंठ की भूमिका निभाना मेरे लिए 'सम्मानजनक और थोड़ा डरावना' दोनों था। 

author-image
YBN News
DanishIqbal

DanishIqbal Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता दानिश इकबाल आगामी राजनीतिक थ्रिलर 'द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड' में वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी अमोद कंठ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, आमोद कंठ की भूमिका निभाना मेरे लिए 'सम्मानजनक और थोड़ा डरावना' दोनों था।  

राजनीतिक थ्रिलर 'द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड'

फिल्म में अपने किरदार के बारे में खुलासा करते हुए दानिश इकबाल ने बताया कि, अमोद कंठ सर की भूमिका निभाना मेरे लिए जितनी सम्मान की बात है, उतना ही मेरे लिए डरावना भी था। उन्होंने आगे कहा, वह बहुत सम्मानित अधिकारी हैं और मुझे इस बात का अंदाजा था कि उनके किरदार का चित्रण ईमानदार और जमीन से जुड़ा हुआ लगना चाहिए। सच कहूं तो मैंने इस किरदार को निभाने के लिए अपना सब कुछ दे दिया और मुझे उम्मीद है कि मैंने अपना काम अच्छे से किया। अभिनेता ने आगे बताया कि, निर्देशक नागेश कुकुनूर के सेट ने उन पर काफी प्रभाव डाला है।

वो पल ऐसे थे जब अभिनय करना बंद कर दिया

Advertisment

शूटिंगके बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि, "वो पल ऐसे थे जब मैंने अभिनय करना बंद कर दिया था, वहीं, सेट पर हम सिर्फ अभिनय नहीं करते, बल्कि हम अपने जीवन को जीते हैं, कैमरे के सामने भी और पीछे भी। मुझे याद है कि मैं एक दूरदराज के गांव में कड़ी धूप में शूटिंग कर रहा था और किसी ने इस बात की शिकायत तक नहीं की।"

कहानी "नाइन्टी डेज" नामक किताब पर आधारित

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित, मोस्ट अवेटेड फिल्म को रोहित बनवालिकर ने श्रीराम राजन के साथ मिलकर लिखा। "द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड" की कहानी अनिरुद्ध मित्रा की "नाइन्टी डेज" नामक किताब पर आधारित है।

Advertisment

फिल्म में अमित सियाल, डी.आर. कार्तिकेयन ने एसआईटी प्रमुख की भूमिका निभाई, साहिल वैद ने एसपी अमित वर्मा की भूमिका निभाई , भगवती पेरुमल डीएसपी रागोथमन की भूमिका निभा रहे हैं, दानिश इकबाल डीआईजी अमोद कंठ की भूमिका में रहेंगे, गिरीश शर्मा डीआईजी राधाविनोद राजू, विद्युत गर्ग कैप्टन रविंद्रन (एनएसजी कमांडो) के रूप में शामिल हैं। शफीक मुस्तफा, अंजना बालाजी, बी. साई दिनेश, श्रुति जयन और गौरी मेनन को भी शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए चुना गया.

Advertisment
Advertisment