Advertisment

Social Media Day पर ईशा कोप्पिकर का फैंस को मैसेज, ‘आप जैसे हैं, परफेक्ट हैं’

इंटरनेशनल सोशल मीडिया डे के मौके पर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को एक पॉजिटिव मैसेज दिया। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "हम जैसे हैं, वैसे ही परफेक्ट हैं। हमें शो-ऑफ करने की कोई जरूरत नहीं है।"

author-image
YBN News
IshaKoppikar

IshaKoppikar Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। इंटरनेशनल सोशल मीडिया डे के मौके पर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को एक पॉजिटिव मैसेज दिया। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "हम जैसे हैं, वैसे ही परफेक्ट हैं। हमें शो-ऑफ करने की कोई जरूरत नहीं है।"

Advertisment

इंटरनेशनल सोशल मीडिया डे

ईशा ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को आत्मविश्वास का महत्व बताया। वीडियो में वह कहती नजर आईं, “हेलो दोस्तों, आप जैसे हो, वैसे ही परफेक्ट हो। आज के समय में केवल देखा-देखी चल रही है, जिसे देखो वही इस बात में उलझा है कि दूसरे क्या कर रहे हैं, दूसरे क्या सोच रहे हैं, उन्होंने क्या पहन रखा है...?"

यह संदेश उनके लिए खाततौर पर प्रेरक है, जो आत्म-संदेह से जूझ रहे हैं। वीडियो के अंत में ईशा कहती नजर आईं, “हमें दूसरों को देखकर बदलने की जरुरत नहीं है। पता है क्यों? आप जैसे हैं, वैसे ही परफेक्ट हैं। तो अडिग रहो, सच बोलो, अपनी कीमत पहचानो।”

Advertisment

ईशा कोप्पिकर फिल्मी करियर

ईशा कोप्पिकर ने अपने फिल्मी करियर में अपने टैलेंट से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने साल 1997 में तमिल फिल्म ‘काधल कवितई’ से एक्टिंग की शुरुआत की और बॉलीवुड में ‘फिजा’ (2000) जैसी फिल्म से पहचान बनाई। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘कंपनी’, ‘डॉन’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘एक विवाह... ऐसा भी’ शामिल है।

अपने किरदारों के चयन में जोखिम

Advertisment

हॉरर फिल्म‘कृष्णा कॉटेज’ में उनके रहस्यमयी किरदार ‘दिशा’ को समीक्षकों ने खूब सराहा था, जबकि ‘क्या कूल हैं हम’ में उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को हंसाया। ‘डॉन’ में उनके साहसी पुलिस अफसर के रोल को भी खूब पसंद किया गया था। ईशा ने अपने किरदारों के चयन में जोखिम उठाने की हिम्मत दिखाई और अक्सर नए अंदाज में दर्शकों के सामने आईं।

हाल ही में, ईशा ने एक नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की है, जिसका लुक लीक होने के बाद चर्चा में है। वीडियो में वह लाल साड़ी और गहनों में योद्धा के किरदार में नजर आईं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक पीरियड-ड्रामा हो सकता.

Advertisment
Advertisment