/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/dEkC62C3F2ti0f7t6mO0.jpeg)
neena gupta Photograph: (GOOGLE)
दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क:
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी की 73 साल की उम्र हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है। वहीं, कई सितारें ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रीतीश नंदी की मौत पर अपने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए पोस्ट भी शेयर किया है। इनमें सबसे पहले अनुपम खेर का नाम सामने आ रहा है। बता दें, प्रीतीश नंदी और अनुपम खेर एक-दूसरे के काफी करीब थे।
यह भी पढ़ें:9 साल छोटे शख्स से हुआ था प्यार, Farah की जिंदगी रही है काफी दिलचस्प
प्रीतीश नंदी के लिए अनुपम खेर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
प्रीतीश नंदी के निधन पर अनुपम खेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि- ‘मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं! कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक/पत्रकार! मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों उन्होंने मेरी काफी मदद की थी और वो मेरे लिए शक्ति का एक बड़ा सोर्स थे। हमने बहुत सी बातें साझा कीं।’
नीना गुप्ता को नहीं है कोई दुख
एक तरफ जहां प्रीतीश नंदी के जाने का दुख पूरी फिल्म इंडस्ट्री को है। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस नीना गुप्ता हैं, जिन्हें प्रीतीश के जाने का बिल्कुल भी गम नहीं है। बता दें, उनके निधन पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने लोगों के मन में खलबली मचा दी है। बता दें, नीना गप्ता ने लिखा कि- ‘कोई RIP नहीं’… क्या आप जानते हैं कि प्रीतिश ने मेरे साथ क्या किया? उन्होंने मेरी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र चुरा लिया और उसे छपवा दिया। तो कोई RIP नहीं, तुम समझो, मेरे पास इसका सबूत है।’