/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/diningwithkapoors-2025-11-15-16-59-39.jpg)
DiningwithKapoors Photograph: (IANS)
नई दिल्ली। डाइनिंग विद द कपूर्स नामक डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जिसे 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। यह कपूर खानदान की चार पीढ़ियों की किस्मत, उनके खाने-प्यार और बॉलीवुड में उनके सफर की कथाएं साझा करती है। मेकर्स ने इसे ‘फ्लाई-ऑन-द-वॉल’ स्टाइल में बनाया है, जिसमें हंसी-मजाक, पारिवारिक नोक-झोंक और राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न दिखाया गया है।
‘फ्लाई-ऑन-द-वॉल’ स्टाइल
https://www.instagram.com/reel/DREMABFEnTg/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MXJnZHkzejB5cnB6ag==
ट्रेलर की शुरुआत
मालूम हो कि 1930 के दशक से बॉलीवुड पर राज करने वाला कपूर परिवार आज भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। अब फैमिली डॉक्यूमेंट्री 'डाइनिंग विद द कपूर्स' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें खाना, हंसी और बचपन की खट्टी-मीठी यादों को दिखाया गया है।
सबसे ज्यादा ड्रामेबाज
हालांकि, ट्रेलर में कपूर परिवार पुरानी यादों को भी ताजा करता दिखा है। ट्रेलर की शुरुआत रणबीर कपूर की मस्ती से होती है, लेकिन आवाज करीना कपूर की होती है, जो अपने परिवार को फनी, लविंग और यूनाइटेड बताती हैं। वे कहती हैं कि इस परिवार को खाने से लेकर हंसने तक का बहुत शौक है। ट्रेलर में करीना और करिश्मा पूरे परिवार के साथ मस्ती करती दिखती हैं। इतना ही नहीं, राज कपूर की पुरानी क्लिप भी दिखाई गई है, जिसमें वे छींकते दिख रहे हैं और कहते हैं, "मुझे कोई याद कर रहा है।" ट्रेलर में नीतू कपूर करीना कपूर को परिवार का सबसे ज्यादा ड्रामेबाज इंसान कहती हैं।
स्वाद का सीक्रेट
नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर को शेयर कर लिखा, "खाना तैयार है और जिसमें स्वाद का सीक्रेट है- प्यार, हंसी, और ढेर सारा घी। डाइनिंग विद द कपूर्स देखें, 21 नवंबर से, केवल नेटफ्लिक्स पर।" फैंस ट्रेलर रिलीज होने के बाद डॉक्यूमेंट्री के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "किसी चीज़ का इतना इंतज़ार नहीं किया और अब ये देखने के बाद इंतज़ार नहीं हो रहा, लव यू कपूर्स।"एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत ही शानदार, जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां।"
फैमिली डॉक्यूमेंट्री का निर्माण
फैमिली डॉक्यूमेंट्री में रणधीर कपूर, नीतू कपूर, रीमा जैन, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन और परिवार के बाकी सदस्य भी दिख रहे हैं, जो प्यार, विरासत और अटूट बंधन के साथ आज भी परिवार को आगे लेकर जा रहे हैं। हालांकि ट्रेलर में आलिया भट्ट नहीं दिखीं और फैंस का कहना है कि आलिया भी अब कपूर परिवार का हिस्सा हैं। बता दें कि फैमिली डॉक्यूमेंट्री का निर्माण अरमान जैन ने किया है और इसे स्मृति मुंद्रा ने निर्देशित किया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us