/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/rashmikamandana-2025-10-30-13-02-46.jpg)
Rashmikamandana Photograph: (ians)
मुंबई। साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह ताड़का नाम की वैंपायर का किरदार निभा रही हैं। रश्मिका ने बताया कि यह रोल उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें भावनाओं और रहस्य का अनोखा मिश्रण है। उन्होंने कहा कि ताड़का के हर सीन को निभाने के लिए उन्होंने घंटों तक अभ्यास किया और किरदार की गहराई में उतरने की कोशिश की। रश्मिका का कहना है कि ‘थामा’ उनके करियर का सबसे अलग और यादगार अनुभव रहा।
वैंपायर का किरदार
मालूम हो कि फिल्मों की दुनिया में रश्मिका मंदाना ने अपनी खास जगह बना ली है। उन्हें सिर्फ दर्शकों का पसंदीदा चेहरा ही नहीं माना जाता, बल्कि उनकी अदाकारी और हर किरदार में खुद को ढालने की कला भी लोगों को काफी पसंद आती है। इन दिनों वह अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'थामा' को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस सफलता के बाद रश्मिका ने अपने किरदार के अनुभव को लेकर बात की।
The world of a forgotten legend from our folklore, #Thamma 🦇 is now yours..🥹❤️
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) September 26, 2025
I can’t wait for you all to watch Thamma in theatres this diwali.. releasing on 21st October ✨
Yeh Diwali, Thamma Wali.. ❤️❤️
🔗 - https://t.co/A0zWnT6wC4#ThammaThisDiwali#ThammaOn21stOct… pic.twitter.com/4CZeZpDYa9
किरदार के अनुभव
रश्मिका ने बताया कि उनका किरदार 'ताड़का' इंसानी भावनाओं को धीरे-धीरे सीख रही है। ताड़का बहुत लंबे समय से जीवित है और जंगल में रहती है, इसलिए उसे इंसानों की भावनाओं और आदतों को समझना नया और रोचक लगता है। हर बार जब कोई रोता या हंसता है, तो वह सोचती है कि लोग ऐसा कैसे करते हैं। यही वजह है कि ताड़का इंसानों की हर छोटी-छोटी चीज सीखने की कोशिश करती है। रश्मिका ने अपने वैंपायर के किरदार को निभाने के लिए खुद को एक जानवर की तरह सोचा और इंसानों की आदतों और भावनाओं को अपने अभिनय में दिखाया।
फिल्म की कहानी
फिल्म 'थामा' में रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक पत्रकार आलोक गोयल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार आयुष्मान खुराना ने निभाया है। आलोक का किरदार रश्मिका और नवाजुद्दीन के किरदारों के बीच चल रहे वैंपायरों के शक्ति संघर्ष में फंस जाता है।
रोना आसान नहीं
उन्होंने कहा, ''मेरे किरदार के लिए रोना आसान नहीं है। ताड़का को रोना नहीं आता, इसलिए वह सिर्फ चिल्ला सकती है, और यही उसकी खास शक्ति है। इस बात को मैंने अपने अभिनय के जरिए दर्शाने की पूरी कोशिश की है, जिससे दर्शक मेरे किरदार की अलग दुनिया और अनुभवों को महसूस कर सकें। मैंने अपने किरदार की परफॉर्मेंस यह सोचकर तैयार की कि अगर मैं खुद जानवर से इंसान बनती, तो कैसे इंसानी भावनाओं को सीखती।''
'थामा' की सफलता
'थामा' की सफलता के बाद रश्मिका अब अपनी अगली फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा है और इसमें दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।फिल्म के निर्देशक राहुल रवींद्रन हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us