Advertisment

आमिर खान प्रोडक्शंस की स्पाई-कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' की रिलीज़ डेट घोषित!

आमिर खान प्रोडक्शंस और अभिनेता वीर दास मिलकर अपनी अपकमिंग स्पाई-कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' लेकर आ रहे हैं। बुधवार को मेकर्स ने इस अनोखी फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है।

author-image
YBN News
HappyPatelmovi

HappyPatelmovi Photograph: (ians)

मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस और अभिनेता वीर दास मिलकर अपनी अपकमिंग स्पाई-कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' लेकर आ रहे हैं। बुधवार को मेकर्स ने इस अनोखी फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म अगले साल 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म मशहूर कॉमेडियन वीर दास का डायरेक्शन डेब्यू भी है, जिन्होंने इसमें मोना सिंह के साथ मुख्य भूमिका भी निभाई है।

फिल्म के ऐलान के लिए एक मजेदार वीडियो रिलीज़ किया गया, जिसमें आमिर खान, वीर दास की पिटाई करते नजर आते हैं, और उनकी इस 'हटकर' फिल्म पर गुस्सा जाहिर करते हैं। हालांकि, दर्शकों की तारीफ सुनने के बाद आमिर के सुर बदल जाते हैं।

हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस

मालूम हो कि आमिर खान प्रोडक्शंस औरअभिनेता वीर दास मिलकर फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' लेकर आ रहे हैं। बुधवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की। खास बात ये है कि इस फिल्म से कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस

फिल्म का ऐलान करते हुए आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर वीरदास के साथ एक मजेदार वीडियो पोस्ट शेयर किया। इसमें आमिर वीर को डांटते हुए पूछते हैं, "ये क्या बनाया है? मैंने तुमसे एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म बनाने के लिए कहा था," जिसका जवाब देते हुए वीर कहते हैं, "सर, एक्शन तो बहुत है, पिटाई भी खूब है!"इसके बाद आमिर हंसते हुए कहते हैं, "फिल्म में तुम्हारी पिटाई हो रही है, ये एक्शन है?"

Advertisment

फिल्म की तारीफ

वीडियो में आमिर पूछते हैं कि फिल्म में एक्शन, रोमांस और यहां तक कि आइटम नंबर को किस अंदाज में दिखाने वाले हैं? इसी हल्की-फुल्की बातचीत करते हुए आमिर वीर दास पर संदेह जताते हुए कहते हैं कि फिल्म फ्लॉप होगी और पब्लिक हमें मारेगी, अभी सब लोग आ रहे होंगे। इसके बाद वीर दास कहते हैं, 'लाल सिंह चड्ढा' भी तो फ्लॉप हुई थी, जिस पर आमिर नाराज होकर वीर दास की पिटाई करने लगते हैं, लेकिन वीडियो में मजा तब आता है, जब स्क्रीनिंग से पब्लिक बाहर निकलती है और फिल्म की तारीफ करती है।

सिनेमाघरों में रिलीज

वीडियो को मजेदार अंदाज में आमिर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "'क्या बनाया' से 'क्या बनाया' तक कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और कुछ जासूसी चीजों के वाइल्ड राइड के लिए आप सभी लोग तैयार हो जाइए। फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

करियर की शुरुआत

वीर दास मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता हैं। वे देश और विदेश में जाकर कई शोज करते हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में 'नमस्ते लंदन' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

Advertisment

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment