Advertisment

Rishi Kapoor Death Anniversary:  कैंसर की वजह से दुनिया को कहा अलविदा, इस बीमारी से कई स्टार्स ने गंवाई जान

अभिनेता ऋषि कपूर की आज डेथ एनिवर्सरी है। ब्लड कैंसर से अभिनेता ने 5 साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था। जानलेवा कैंसर हमसे हमारे कई पसंदीदा सितारों को छिन चुका है।

author-image
YBN News
RishiKapoorDeathAnniversary

RishiKapoorDeathAnniversary Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई , आईएएनएस।अभिनेता ऋषि कपूर की आज डेथ एनिवर्सरी है। ब्लड कैंसर से अभिनेता ने 5 साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था। जानलेवा कैंसर हमसे हमारे कई पसंदीदा सितारों को छिन चुका है। इस लिस्ट में मंझे हुए कलाकार इरफान खान के साथ ही बीते जमाने के मशहूर अभिनेता राजकुमार, नरगिस का भी नाम शामिल है। 

ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से पीड़ित

30 अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर का कैंसर से निधन हो गया था। ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से पीड़ित थे। रक्त कोशिकाओं के कैंसर से पीड़ित अभिनेता ने लंबे समय तक चले इलाज के बाद मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी।

अभिनेता इरफान खान का निधन

ऋषि कपूर के निधन से ठीक एक दिन पहले, 29 अप्रैल 2020 को मंझे हुए अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ था। उन्हें न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर था। वह लंदन में अपना इलाज करवा रहे थे, जहां कीमोथेरेपी के चार राउंड पूरे भी हो चुके थे। हालांकि, फिर भी उनकी जान नहीं बच सकी।

विनोद खन्ना को ब्लड कैंसर

कैंसर से जंग हारने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में विनोद खन्ना का भी नाम शामिल है। उन्हें ब्लड कैंसर था। खन्ना ने कैंसर से लंबी जंग लड़ी, लेकिन 27 अप्रैल 2017 को में वह 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए।

टॉम ऑल्टर

Advertisment

भारतीय फिल्मों के 'अंग्रेज' अभिनेता टॉम ऑल्टर को भी कैंसर था। स्किन कैंसर की वजह से उनकी मौत 2017 में हो गई थी।

राजेश खन्ना

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को ब्लैडर कैंसर था। अभिनेता ने 18 जुलाई 2012 में 69 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली थी।

फिरोज खान

अभिनेता फिरोज खान का नाम फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग और सफल अभिनेता की लिस्ट में शुमार है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले फिरोज खान को फेफड़ों का कैंसर था, जिसकी वजह से उन्होंने 27 अप्रैल 2009 को अंतिम सांस ली थी। उस वक्त उनकी उम्र 69 साल थी।

नरगिस दत्त

Advertisment

अभिनेत्री नरगिस दत्त का निधन भी कैंसर की वजह से हुआ था। उन्हें अग्नाशय (पैंक्रियाटिक) का कैंसर था, जिस वजह से उन्होंने साल 1981 में अंतिम सांस ली थी।

अभिनेता राजकुमार

अभिनेता राजकुमार का निधन 3 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। उनकी मौत गले के कैंसर की वजह से हुई थी। उस वक्त उनकी उम्र 69 साल थी। राजकुमार ने अपनी मौत तक जानलेवा बीमारी को दुनिया से छुपाए रखा था।

कैंसर की चपेट में आकर दुनिया को अलविदा कहने वाले सितारों की लिस्ट में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आने वाले अभिनेता अतुल परचुरे, म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव, अभिनेत्री सुजाता कुमार समेत अन्य का नाम शामिल है।

Advertisment
Advertisment