/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/rohit-sharma-on-harbhajan-and-geeta-basra-show-2025-06-23-13-44-41.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें अपने जीवन में किसी भी चीज का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि वो इस बात से खुश हैं कि जहां से उन्होंने शुरुआत की थी, वहां से आज तक उन्होंने क्या कुछ हासिल किया है। रोहित ने कहा कि जो भी उनके लिए लिखा गया था, वही हो रहा है और वह इससे पूरी तरह संतुष्ट हैं।
हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो में की शिरकत
रोहित शर्मा हाल ही में हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो ‘हू इज द बॉस?’ में नजर आए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने करियर या जिंदगी में किसी बात का अफसोस है? इस पर रोहित ने कहा, "मुझे नहीं पता कि किस बात का पछतावा हो सकता है। अगर मैं 25 साल पीछे जाकर देखूं तो मुझे पता है कि मैं कहां था और कैसा जीवन जी रहा था। भगवान ने मुझे जो दिया है उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने पुरस्कारों और उपलब्धियों के साथ यहां बैठूंगा। आपको वही मिलता है, जो आपके लिए लिखा गया है और मैं इससे बेहद खुश हूं।"
रोहित का करियर सफर
रोहित शर्मा ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इससे पहले वे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके थे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला और विराट कोहली से भी पहले वे भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की विजेता टीम का वह हिस्सा थे।
रोहित ने जिताए दो आईसीसी खिताब
कप्तान के रूप में भी रोहित का रिकॉर्ड शानदार है। वे भारत को दो एशिया कप, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जितवा चुके हैं। आईपीएल में पांच ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान भी वही रहे, बाद में धोनी ने उनकी बराबरी की। हालांकि, वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार गए थे।
rohit sharma