Advertisment

Sana Khan ने रिवील किया बेबी का नाम, लेटेस्ट ब्लॉग में किया अपडेट

सना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस बात की जानकारी सना ने सोशल मीडिया के जरिए दी थीं, जिसके बाद फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
.

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

एक्ट्रेस सना खान ने इस्लाम के लिए अपने करियर को छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद उन्होंने  मुफ्ती अनस संग शादी कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में सना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस बात की जानकारी सना ने सोशल मीडिया के जरिए दी थीं, जिसके बाद फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। वहीं, अब सना खान ने अपने बच्चे का नाम रिवील किया है, जिस पर हर कोई रिएक्ट करते देखा जा रहा है। 

यह भी पढें: Preeti Zinta की हमशक्ल के डिंपल पर फिसले फैंस, कहा- 19-20 का फर्क

इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो

Advertisment

सना खान को एक बार फिर मां बनने का सौभाग्य 7 जनवरी को प्राप्त हुआ है, जिसके बाद अब उन्होंने अपने नन्हे महमान का नाम सबके साथ शेयर किया है। बता दें, सना और उनके पति मुफ्ती अनस ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि-‘ऐ अल्लाह,तमाम तारीफें आप ही के लिए हैं। ऐ अल्लाह हमें अपने बेटों की ऐसी तरबियत करने की तोफिक अता फरमा जैसी आप चाहते हैं।  हमें अपने बेटों के साथ रहम करने या इन्साफ करने की हिदायत दें और उन्हें अपने नेक बंदों में रखना।’ फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। 

अरबी में रखा बेटे का नाम

Advertisment

सना और अनस ने अपने छोटे बेटे का नाम सैयद हसन जामिल रखा है। सैयद हसन जामिल एक अरबी नाम है। इस नाम का मतलब सुंदर,अच्छा या उपकारी होता है। बता दें, सना खान और उनके पति ने अपने दोनों बच्चों का नाम अरबी में ही रखा है, उनके पहले बेटे का नाम तारिक जमील है। सना हमेशा ही अपने पहले बेटे के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर सना की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं और वो अपने ब्लॉग्स के जरिए लोगों को अपनी लाइफ की चीजें शेयर करती नजर आती हैं। 

Advertisment
Advertisment