Advertisment

संजय दत्त का खुलासा: पढ़ाई से बचने के लिए चुना एक्टिंग, कपिल शर्मा शो पर किया मजेदार किस्सा शेयर

अभिनेता संजय दत्त हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपने करीबी दोस्त और अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और बचपन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए।

author-image
YBN News
SanjayDutt

SanjayDutt Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपने करीबी दोस्त और अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और बचपन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें कपिल शर्मा संजय दत्त से पूछते हैं कि बचपन में वे काफी शरारती थे, तो जब उन्होंने पहली बार अपने पिता और दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त से कहा कि वे एक्टर बनना चाहते हैं, तो उनका क्या रिएक्शन था?

संजय दत्त मजाकिया अंदाज

इस पर संजय दत्त मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं कि पढ़ाई में उनका मन कभी नहीं लगा और उन्हें लगा कि फिल्मों में करियर बनाना उनके लिए सबसे सही विकल्प रहेगा। उन्होंने बताया कि पढ़ाई से बचने के लिए ही एक्टर बनने का फैसला किया था। उनकी इस बात पर कपिल शर्मा और दर्शक ठहाके लगाकर हंस पड़े।

संजय दत्त की बेबाकी

शो में सुनील शेट्टी और संजय दत्त की दोस्ती और उनके मजेदार किस्सों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दोनों ने अपने फिल्मी सफर, दोस्ती और निजी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा कीं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को फैंस लगातार पसंद कर रहे हैं और संजय दत्त की बेबाकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें कपिल शर्मा संजय दत्त से पूछते हैं, "आप बचपन में खूब शरारती थे। जब आपने पहली बार अपने पिता को बताया कि आप एक्टर बनना चाहते हैं तो उनका क्या रिएक्शन था?"

एक्टर बनना आसान नहीं

Advertisment

वहीं, इस परसंजय दत्त ने कहा, “मुझे थप्पड़ पड़ा। पापा ने कहा कि पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। एक्टर बनना आसान नहीं है। मैंने सोचा था कि एक्टर बन जाऊंगा तो पढ़ाई से बच जाऊंगा। कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा, इसलिए मैं एक्टर बनना चाहता था। मैंने जिद की, तो पापा बोले, ‘सुबह 5 बजे उठ जाना कल। कल से तुम्हें घुड़सवारी सीखनी है।’ मैं परेशान, इतनी जल्दी कैसे उठूंगा। कपिल, मैंने 6 महीने बाद पापा से पूछा था कि क्या मैं फिर से कॉलेज चला जाऊं।”

मालूम हो कि संजय दत्त को सुबह उठना पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त से फिर से कॉलेज जाने के बारे में पूछा था। यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। इस शो में वे अपने जेल के दिनों को भी याद करते दिखाई देंगे। यह एपिसोड बहुत ही मजेदार होने वाला है।

लेटेस्ट फिल्म ‘बागी 4’

दूसरी और फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त की लेटेस्ट फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘बागी 4’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। साजिद ने ही इसकी कहानी और पटकथा भी लिखी है। दर्शक इस मूवी में संजय दत्त के किरदार को पसंद कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और अन्य कलाकार हैं। इसके निर्देशक ए. हर्ष हैं। इस मूवी से हरनाज संधू बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।संजय दत्त आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’, ‘द राजासाहब’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘केडी: द डेविल’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

Advertisment
Advertisment