Advertisment

टाइगर श्रॉफ और बहन कृष्णा के बीच खूबसूरती और टैलेंट का मजेदार मुकाबला, एक्टर ने फैंस से मांगी

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मजेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को एक्टर ने 'फन सिबलिंग राइवलरी' यानी भाई-बहन के बीच मजेदार प्रतिस्पर्धा नाम दिया। 

author-image
YBN News
TigerKrishnaShroff

TigerKrishnaShroff Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुंबई, आईएएनएस।टाइगर श्रॉफ ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस से पूछा है कि उन्हें क्या लगता है, वह ज्यादा टैलेंटेड और बेहतर दिखते हैं या उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ। टाइगर ने अपने पोस्ट में एक इवेंट की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इनमें वह अपनी बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ही बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं और कैमरे के सामने हाथों में हाथ डाले पोज दे रहे हैं।

Advertisment

दोनों ही बेहद स्टाइलिश

इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'कौन है ज्यादा टैलेंटेड और दिखने में बेहतर ?' इसके आगे उन्होंने फन लाफ्टर का इमोजी शेयर किया और हैशटैग के साथ 'भाई लोग' लिखा। आखिर में उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर की। टाइगर का अपनी बहन से यह मजेदार मुकाबला फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि फैंस उनके मजाकिया अंदाज को काफी पसंद करते हैं।

जोशीले अंदाज में जबरदस्त डांस

Advertisment

सोमवार को टाइगर ने मजेदार वीडियो शेयर किया था। वीडियो की शुरुआत में टाइगर अपने जोशीले अंदाज में जबरदस्त डांस करते दिखे। इस दौरान वीडियो में नीचे की ओर एक टैगलाइन आती है- 'फाड़ दूंगा!' लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ती है, टाइगर की हालत एकदम बदल जाती है। वह एक कोने में बैठकर गहरी सांस लेते हुए दिखते हैं। वह थककर चूर हो जाते हैं। उनका शरीर पसीने से तरबतर दिखाई देता है। इस दौरान वीडियो में ऊपर की ओर टैगलाइन लिखकर आती है- 'मुझे घर से जाना है!'... इसके आगे बेड और नींद वाली इमोजी भी होती है, जो इस पूरे सीन को काफी मजेदार बना देती है। इस वीडियो को फैंस हंसी से लोटपोट हो गए।

फिल्म 'बागी 4'

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर अपनी आने वाली फिल्म 'बागी 4' की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार में नजर आएंगे। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment