/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/DiljitDosanjh-f231618f.jpg)
DiljitDosanjh Photograph: (ians)
मुंबई,आईएएनएस। पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी
इस कड़ी में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीको पत्र लिखकर फिल्म पर अपनी नाराजगी जताई है। फिल्म में हानिया आमिर को कास्ट करने पर एआईसीडब्ल्यूए का कहना है कि दिलजीत का यह फैसला बेहद गलत है, खासकर तब जब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई। ऐसे में पाकिस्तान से जुड़ी किसी भी फिल्मी हस्ती को भारत में प्रमोट करना सही नहीं है।
इंडियन सिनेमा से पूरी तरह बहिष्कृत
पीएम मोदी को लिखे पत्र में एआईसीडब्ल्यूए ने कई मांगें रखीं, जिनमें दिलजीत के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में तुरंत बंद करना, उनके गाने और फिल्में यूट्यूब, स्पॉटिफाई, जियो सावन और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से हटाने की मांग शामिल है। इसके अलावा, उनके लाइव कॉन्सर्ट और सार्वजनिक कार्यक्रमों में परफॉर्म करने पर भी पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की गई है। सरकार से आग्रह किया गया है कि किसी भी सरकारी इवेंट या प्रोग्राम में दिलजीत दोसांझ को शामिल न किया जाए।
इंडियन सिनेमासे पूरी तरह बहिष्कृत
एआईसीडब्ल्यूए ने 'सरदार जी 3' की फंडिंग की गहन जांच करने और इस फिल्म को पूरे देश में रिलीज होने से रोकने की मांग की है।एआईसीडब्ल्यूए ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से भी अपील की है कि दिलजीत की आने वाली फिल्मों को सर्टिफिकेट न दिया जाए और उन्हें इंडियन सिनेमा से पूरी तरह बहिष्कृत कर दिया जाए।
कड़ी कानूनी कार्रवाई
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने दिलजीत दोसांझ पर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। साथ ही चेतावनी दी है कि जो कोई भी उनके साथ काम करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बॉयकॉट करने की मांग
'सरदार जी 3' और दिलजीत को बॉयकॉट करने की मांग इंटरनेट पर तेज होती जा रही है। एआईसीडब्ल्यूए से पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भी दिलजीत पर बैन लगाने की मांग की है।
'सरदार जी 3' टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एफडब्ल्यूआईसीई ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत और 'सरदार जी 3' टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की भी अपील की। उनका कहना है कि दिलजीत ने इन हालातों में भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करके देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।
'सरदार जी 3' में दिलजीत और हानिया आमिर के अलावा नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी अहम किरदारों में हैं। बढ़ते विवाद को लेकर हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने फिल्म को भारत में रिलीज न करने की घोषणा की थी।