/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/Rq4yCzJlGr5KtUiSEB2Z.jpg)
Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान आज हर किसी के दिलों पर राज करते हैं। लड़की हो या लड़के हर कोई उनकी स्माइल पर फिदा हो जाता है। बादशाह खान जब अपने हाथों को उठाते हैं तो उस वक्त उनके चाहने वालों की दिलों की धड़कने बढ़ जाती हैं। लेकिन इस वक्त शाहरुख खान साउथ स्टार्स की एक बाद से काफी परेशान नजर आ रहे हैं, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में हुए एक इवेंट में किया है।
शाहरुख ने सिनेमा में 29 साल पूरे होने पर मनाया जश्न
26 जनवरी के मौके पर बादशाह खान दुबई पहुंचे थें, जहां उन्होंने सिनेमा में अपने 29 साल के शानदार सफर को सेलिब्रेट किया था। साथ ही, ग्लोबल विलेज के स्टेज पर जबरदस्त होस्टिंग कर एक बार फिर लाइमसलाइट में बने नजर आए थें। इसी वक्त उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के डांस की बात करते हुए कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए।
बादशाह खान ने की साउथ स्टार्स से गुजारिश
इवेंट का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग खान साउथ स्टार्स से मजाक करते नजर आ रहे हैं। वह इसमें कह रहे हैं कि, मेरे जो भी फैंस कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु से हैं, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मेरे काफी सारे दोस्त भी इस जगह से हैं, जोकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना काफी अच्छा काम कर रहे हैं। अल्लू अर्जुनप्रभासराम चरणयशमहेश बाबूथलपति विजयरजनीकांत और कमल हासन। मैं इन लोगों के एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वो इतनातेज-तेज डांस मूव्स को करना बंद करें क्योंकि मेरे लिए इन मूव्स को करना मुश्किल हो रहा है।
Shah Rukh Khan said "Allu Arjun, Mahesh Babu, Prabhas, Ram Charan, Thalapathy Vijay, Yash, Rajinikanth sir, Kamal Haasan sir are my close friends from South India" 🫶 @iamsrkpic.twitter.com/cMoYfkzqjW
— sohom (@AwaaraHoon) January 28, 2025
यह भी पढ़ें: Saif के बाद क्या Shahrukh Khan पर भी थी हमले की साजिश...? मन्नत में मचा हड़कंप
एक्टर की इस बात से वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे। बता दें, शाहरुख खान का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो इस पर जमकर लाइक-कमेंट करते नजर आ रहे हैं।