/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/6JLBR0NNFRrofmHYEUQA.jpg)
Attack On Shahrukh Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। इस बीच एक और हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान के घर की रेकी की गई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस शाहरुख खान के बंगले मन्नत पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
शाहरुख पर किसकी नजर?
14 जनवरी को शाहरुख खान के घर की रेकी की गई। पुलिस घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की छानबीन कर रही है। 6-8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर शाहरुख के घर के अंदर देखने की कोशिश की जा रही थी। ये लोहे की सीढ़ी काफी बढ़ी थी। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एक से ज्यादा व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
CCTV में दिखा आरोपी
पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति ने ही शाहरुख खान के घर की रेकी की है। मन्नत के सीसीटीवी कैमरे में रेकी करने वाला शख्स पुलिस को दिखा है, जिसका बॉडी स्ट्रक्चर सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति से मेल खाता है। हालांकि इस मामले में शाहरुख खान ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
सैफ अली खान पर चाकू से हमला
आपको बता दें कि 15 जनवरी, बुधवार की रात को मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर अंजान शख्स ने हमला किया था। इस हमले में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। सैफ की रीढ़ की हड्डी में भी चाकू लगा था, लेकिन फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। इस मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने सैफ के घर की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर Doctors का बड़ा बयान, खतरे में पड़ सकती थी जान, सिर्फ 2 एमएम से बची Spinal Cord