/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/uDIlUoHG1l7Z0dAu9l7z.jpg)
अभिनेत्री शरवरी वाघ की फिल्म 'मुंज्या' की रिलीज को एक साल पूरे हो चुके हैं। अभिनेत्री ने इस मौके को सोशल मीडिया पर खास पोस्ट के जरिए सेलिब्रेट किया। गर्वित महाराष्ट्रीयन के तौर पर शरवरी ने कहा कि लोककथाओं और पौराणिक कहानियों में हमेशा से उनकी गहरी रुचि रही है और इस फिल्म ने उन्हें करियर में आगे बढ़ने में बहुत मदद की।
'मुंज्या' को रिलीज हुए एक साल
अभिनेत्री ने बताया, “महाराष्ट्रीयन होने के नाते मैं बचपन से ही लोककथाओं की ओर आकर्षित रही हूं। 'मुंज्या' की कहानी सुन चुकी थी, लेकिन जब मुझे स्क्रिप्ट मिली, तो उसकी गहराई और कल्पनाशीलता ने मुझे हैरान कर दिया।”
फिल्म की पहली सालगिरह पर शरवरी ने कहा, “ 'मुंज्या' को रिलीज हुए एक साल हो गए, यह विश्वास करना मुश्किल है। बेला का किरदार निभाना मेरे लिए रचनात्मक रूप से संतोषजनक रहा। हमारे डांस नंबर ‘तरस’ को दर्शकों का इतना प्यार मिला, यह मेरे लिए आश्चर्यजनक था।”
फिल्म की शूटिंग को बेहद मजेदार बताया
उन्होंने निर्माता दिनेश विजान की तारीफ की, जिन्होंने 'तरस न आया तुझे' जैसे बड़े डांस नंबर के लिए उन पर भरोसा किया। शरवरी ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने एक हिट डांस नंबर दिया।” शरवरी ने फिल्म की शूटिंग को बेहद मजेदार बताया। उन्होंने कहा, “सेट पर सभी के बीच शानदार तालमेल था, जिसने काम को आसान बनाया। 'मुंज्या' में हम सभी ने अपनी कल्पना के साथ अभिनय को और भी बेहतरीन रंग देने की कोशिश की।” : bollywood movies | bollywood news | bollywood updates | Bollywood security threats | latest Bollywood news
आदित्य सर की फिल्में देख चुकी हूं
कोकण क्षेत्र में शूटिंग और निर्देशक आदित्य सरपोतदार के मार्गदर्शन ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया। शरवरी ने कहा, “आदित्य सर की फिल्में देख चुकी हूं और उनकी जानकारी और क्षेत्र के प्रति प्यार ने मुझे बहुत प्रभावित किया।” ‘मुंज्या’ में शरवरी वाघ के साथ अभिनेता अभय वर्मा, सत्यराज और मोना सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी वाघ के पास 'अल्फा' है। फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं। निर्माताओं ने अपकमिंग फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।