/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/shridevi-2025-08-17-23-25-13.jpg)
दिग्गज निर्देशक शेखर कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद किया, जिनके साथ उन्होंने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में काम किया था। कपूर ने बताया कि यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की है।
श्रीदेवी का नृत्य देखकर सभी मंत्रमुग्ध
कपूर ने कहा कि महाबलेश्वर में एक गाने की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी का नृत्य देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये थे। कपूर ने लिखा, ‘‘जब उन्होंने नृत्य करना शुरू किया तो जैसे सब थम गया। केवल श्रीदेवी की अदाएं नजर आ रही थीं और हम सब बस देखते रह गए। मैं तो ‘कट’ बोलना भी भूल गया था।’’ निर्देशक ने कहा कि श्रीदेवी केवल शानदार कलाकार ही नहीं, बल्कि बेहद वफादार इंसान भी थीं।
‘मिस्टर इंडिया’ में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे
उन्होंने याद किया कि फिल्म मुश्किल में आई तो श्रीदेवी हर मौके पर उनका साथ देने और बचाव करने के लिए खड़ी रहीं। श्रीदेवी का वर्ष 2018 में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वर्ष 1987 में रिलीज हुई ‘मिस्टर इंडिया’ में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे और यह फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। : bollywood actress | latest Bollywood news | bollywood updates news Shekhar Kapur news, Sridevi tribute, Mr India movie, Bollywood throwback photo, Indian cinema icons