/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/epiLbNEgeuPryTRqiSqV.jpeg)
Photograph: (instagram)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हर किसी की फेवरेट हैं। एक्ट्रेस अपनी सादगी में भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं और एक्ट्रेस भी अपने फैंस के लिए फोटोज और वीडियोज अपलोड कर लाइमलाइट बटोरने में पीछे नहीं हटती हैं। वहीं, एक बार फिर श्रद्धा सुर्खियों में बनती नजर आ रही हैं। बता दें, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं और लोगों का मन मचलाते देखी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Preeti Zinta की हमशक्ल के डिंपल पर फिसले फैंस, कहा- 19-20 का फर्क
श्रद्धा कपूरका दिखा ग्लैमरस लुक
श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज अपलोड की हैं, जिसमें वह कयामत बरसाते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपनी इन पिक्चर्स में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि लोगों की निगाहें उन पर से नहीं हट रही हैं। अपनी इस लेटेस्ट पोस्ट में श्रद्धा ब्लैक कलर की आउटफिट में देखी जा रही हैं, जिस पर गोल्डेन कलर का वर्क किया गया है। इस के साथ उन्होंने अपने बालों का बन बनाया है जो उनके इस लुक को पूरा कर रहा है। एक्ट्रेस का ये लुक लोगों को उनका दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
एक्ट्रेस ने फैंस को किया मदहोश
एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि- ‘जब सिनेमा दुनिया के केंद्र में केंद्र स्तर पर आ जाता है!’ फैंस उनके इस लेटेस्ट पोस्ट पर जमकर प्यार बरसरा रहे हैं। साथ ही लाइक, कमेंट कर श्रद्धा की तारीफ कर रहे हैं। श्रद्धा की वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्मों के चलते काफी ज्यादा बिजी नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नागिन’ के चलते काफी सुर्खियों में बनी हुई थीं। वहीं, फैंस भी स्त्री के बाद उन्हें नागिन के अवतार में देखने के लिए काफी बेताब हो रहे हैं।