/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/FbjpKQyMXButNUkKG4iY.jpg)
Kumar Sanu: प्लेबैक सिंगर कुमार सानू 90 के दशक के सबसे पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर्स में शामिल हैं। उनके गाने आज भी काफी पॉपुलर हैं। खासतौर से ऑटो और बस वाले उनके गानों के दीवाने हैं, तभी हर वाहन में कुमार सानू के गाने सुनने को मिल जाएंगे। कुमार सानू को हाल ही में ब्रिटेन की संसद ने सम्मानित किया। साथ ही, उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया। कुमार साने ने इस अवॉर्ड को अपने फैन्स को समर्पित करते हुए उनका आभार जताया है।
ब्रिटेन की संसद ने किया सम्मानित
'तुझे देखा तो ये जाना सनम' जैसे मशहूर गानों के गायक कुमार सानू को म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके असाधारण योगदान के लिए ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स ने सम्मानित किया है। ब्रितानी संसद ने उन्हें दूसरी बार सम्मानित किया है। वहीं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उनके असाधारण करियर और संगीत की दुनिया पर इसके स्थायी प्रभाव के लिए उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया है। कुमार सानू के साथ उनकी बेटी शैनन भी समारोह में शामिल हुईं, जो लंदन में एक खास कार्यक्रम के लिए उनके साथ थीं।
यह भी पढ़ें: Kaveri Kapoor की मधुर आवाज के मुरीद हुए A.R.Rahman, जमकर की गाने की तारीफ
फैन्स और इंडस्ट्री का शुक्रगुजार हूं- कुमार सानू
इस उपलब्धि पर कुमार सानू ने कहा, "मैं इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों को पाकर अभिभूत और बहुत आभारी हूं। इंडस्ट्री में मेरे योगदान के लिए पहचाना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, खासकर एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने के लिए - यह एक ऐसी उपलब्धि है जो मेरे दिल के बहुत करीब है।" उन्होंने कहा, "मैं अपने दोस्तों, परिवार और इंडस्ट्री का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अपने प्रशंसकों के लिए खास तौर पर शुक्रगुजार हूं। मैं तहे दिल से प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं।"
यह भी पढ़ें: Shreya Ghoshal का नया गाना 'नमो शंकरा' रिलीज के लिए तैयार
कुमार सानू ने फैन्स को समर्पित किया अवॉर्ड
कुमार सानू ने एक भाषण में सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं इन मान्यताओं से वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। संगीत मेरा जुनून रहा है और ब्रिटेन के साथ ही अन्य कई देशों से सम्मान पाना गर्व से भरने वाला है।" उन्होंने कहा, "मैं इसे अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं, जिनका प्यार और समर्थन मेरी यात्रा के दौरान मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है।"
इनपुट- आईएएनएस
यह भी पढ़ें: Abhay Verma ने Amir Khan को डेडिकेट किया 'पहला नशा 2.0' गाना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us