Advertisment

Kaveri Kapoor की मधुर आवाज के मुरीद हुए A.R.Rahman, जमकर की गाने की तारीफ

एक्ट्रेस कावेरी कपूर फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस को अपनी पहली फिल्म के नए गाने 'एक धागा तोड़ा मैंने' के लिए काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

author-image
Pratiksha Parashar
kaveri kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। 

एक्ट्रेस कावेरी कपूर फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस को अपनी पहली फिल्म के नए गाने 'एक धागा तोड़ा मैंने' के लिए काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये गाना कावेरी कपूर ने खुद ही गाया है। म्यूजिक कंपोजर-गायक एआर रहमान ने कावेरी कपूर के गायन की जमकर तारीफ की है। 

15 साल की उम्र में लिखा था गाना, अब खुद गाया

 'एक धागा तोड़ा मैंने' को कावेरी ने खुद ही कंपोज किया है और गाया है। खास बात यह है कि यह गाना उनके एक गीत का हिंदी अनुवाद है, जो उन्होंने 15 साल की उम्र में अंग्रेजी में लिखा था। हिंदी में इसके बोल प्रसून जोशी ने लिखे हैं और रहमान ने इसे प्रोड्यूस किया है। 'एक धागा तोड़ा मैंने' को कावेरी ने अपनी मधुर आवाज दी है। यह गाना न केवल जीवन में होने वाली उथल-पुथल पर बात करता है, बल्कि हमारे सामने आने वाली मुश्किलों और उनसे निपटने के तरीकों के बारे में भी बात करता है।

यह भी पढ़ें: एक्टर बालकृष्ण हुए म्यूजिक कंपोजर Thaman पर मेहरबान, गिफ्ट में दी करोड़ों की Porsche Car

एआर रहमान ने की कावेरी कपूर की तारीफ

कावेरी की तारीफ करते हुए रहमान ने एक बयान में कहा, "गीत लिखने की कला, खास तौर पर कविता में व्यक्तिगत विचार डालना, एक उपहार है, एक आशीर्वाद की तरह है, जो हर किसी को नहीं मिलता। मुझे लगता है कि कावेरी में यह गुण उनके दुनिया को देखने के उनके नजरिए के कारण है। मुझे उनके साथ इस ट्रैक पर काम करना और सह-निर्माण करना बहुत पसंद आया और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: जीवन में कैसे लोगों को रखना चाहिए? एक्ट्रेस Manisha Koirala ने शेयर किए अपने विचार

एआर रहमान को गुरु मानती हैं कावेरी कपूर

कावेरी ने पहले बताया था कि वह रहमान को अपना गुरु मानती हैं और उन्होंने संगीत की यात्रा में उन्हें गाइड किया। उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने 'एक धागा तोड़ा मैंने' लिखा था, तब उनकी उम्र 15 साल थी। अंग्रेजी में 'रिमिनिस' के नाम से जब उन्होंने इसे रहमान को भेंट किया था, तो उन्होंने इसे बनाने में रुचि दिखाई थी। जब उनके 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' के निर्देशक कुणाल कोहली ने यह गाना सुना, तो उन्होंने इसे फिल्म के म्यूजिक एल्बम में शामिल करने के लिए कहा। इस तरह प्रसून जोशी को हिंदी बोल लिखने की जिम्मेदारी दी गई और यह गाना सामने आया।

रणवीर इलाहाबादिया पर एआर रहमान का बयान

एआर रहमान ने हाल ही में कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह हमने देखा है कि मुंह खोलने पर क्या-क्या होता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर Vishal Dadlani का एक्सीडेंट, कॉन्सर्ट से पहले पहुंचे हॉस्पिटल

Advertisment
Advertisment