Advertisment

Song 'Barbaad' From The Film 'Saiyaraa': संगीत मेरे लिए लोगों से कनेक्ट होने का माध्यम- गायिका शिल्पा राव

गायिका शिल्पा राव ने अपकमिंग फिल्म 'सैयारा' के गाने 'बर्बाद' के फीमेल वर्जन को अपनी आवाज दी है। उन्होंने कहा कि उनके लिए संगीत लोगों की भावनाओं से कनेक्ट होने का जरिया रहा है। 

author-image
YBN News
Shilparao

Shilparao Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। गायिका शिल्पा राव ने अपकमिंग फिल्म 'सैयारा' के गाने 'बर्बाद' के फीमेल वर्जन को अपनी आवाज दी है। उन्होंने कहा कि उनके लिए संगीत लोगों की भावनाओं से कनेक्ट होने का जरिया रहा है। 

 फिल्म 'सैयारा' के गाने 'बर्बाद' 

उन्होंने लेटेस्ट गाने 'बर्बाद' को भावनाओं के साथ गाना है, जिसे गाने से उन्हें एक अलग भावनात्मक नजरिए को व्यक्त करने का मौका मिला। शिल्पा ने गाने को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया पर खुशी जताते हुए बताया, "मुझे लोगों के ढेरों संदेश मिल रहे हैं, जिसमें वे कह रहे हैं कि यह गाना उन्हें भावुक कर रहा है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जिनका कभी दिल नहीं टूटा, फिर भी वे इस गाने से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। ऐसी प्रतिक्रिया मेरे लिए काफी मायने रखती है।"

यह प्रोजेक्ट बेहद खास

Advertisment

शिल्पा के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद खास और घर वापसी जैसा है। उन्होंने कहा, "वाईआरएफ और मोहित सूरी के साथ घर वापसी जैसा महसूस हो रहा है। पहले भी उनके साथ काम करने का अनुभव रचनात्मक रूप से बहुत सहज रहा है और इस बार फिर वही अनुभव हुआ।"

शिल्पा ने करियर की शुरुआत

शिल्पा हिंदी और तेलुगू के साथ ही तमिल भाषा में भी गाने गा चुकी हैं। शिल्पा ने करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म 'अनवर' के गाने 'जावेदा जिंदगी' से की थी, जिसे संगीतकार मिथुन ने कंपोज किया था। इसके बाद 'द ट्रेन' का 'वो अजनबी' और 'बचना ऐ हसीनों' का 'खुदा जाने' जैसे गानों ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई।

Advertisment

फिल्म 18 जुलाई को रिलीज

साल 2009 में शिल्पा ने 'पा' फिल्म के लिए इलैयाराजा के साथ 'मुड़ी मुड़ी इत्तेफाक से' गाया। इसके बाद 2012 में एआर. रहमान के साथ 'जब तक है जान' का 'इश्क शावा', प्रीतम के साथ 'धूम 3' का 'मलंग', विशाल-शेखर के साथ 'बैंग बैंग' का 'मेहरबान', 'वॉर' का 'घुंघरू', 'पठान' का 'बेशर्म रंग', 'जेलर' का 'कावाला', 'जवान' का 'चलेया' और 'देवारा: पार्ट 1' का 'छुट्टमल्ली' जैसे हिट गाने दिए।

मोहित सूरी के निर्देशन में तैयार 'सैयारा' का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है। यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं।

Advertisment

Advertisment
Advertisment