Advertisment

Bollywood music family में बड़ा झटका! सोनू कक्कड़ ने तोड़ा नेहा-टोनी से रिश्ता, फैंस रह गए सन्न

सोनू कक्कड़ और नेहा-टोनी के बीच रिश्ते में आई खटास ने फैंस को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर बहन-भाई से दूरी बनाने की खबर से हलचल है। पारिवारिक अनबन की वजह अभी सामने नहीं आई है।

author-image
Vibhoo Mishra
neha-toni
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।

बॉलीवुड की सिंगर कक्कड़ फैमिली, जो अपनी सिंगिंग से लाखों दिलों पर राज करती है, अब खुद एक पारिवारिक तूफान की चपेट में आ गई है। खबर है कि सबसे बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने अब नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से दूरी बना ली है। जी हां, वो सोनू जो हमेशा बहन-भाई के साथ मंच साझा करती थीं, अब उनके साथ नज़र नहीं आतीं। ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।

खामोशी ने बढ़ाई खटास की आशंका

सोनू, जो कभी नेहा और टोनी के हर प्रोजेक्ट का हिस्सा होती थीं, अब न उनके साथ गा रही हैं, न पोस्ट में दिख रही हैं। यहां तक कि उनके बर्थडे पर भी कोई सार्वजनिक बधाई नहीं दी गई। वहीं नेहा और टोनी भी सोनू को लेकर पूरी तरह शांत हैं। इस खामोशी ने फैंस के मन में सवालों का तूफान खड़ा कर दिया है।

पारिवारिक अनबन या प्रोफेशनल दूरी?

कई सूत्रों का मानना है कि कक्कड़ फैमिली के बीच कुछ निजी और प्रोफेशनल मुद्दों को लेकर खटास आ गई है। बताया जा रहा है कि एक प्रोजेक्ट में क्रेडिट को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि रिश्तों में दरार आ गई। हालांकि, किसी ने खुलकर इस पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।

फैंस ने मांगी सफाई

इस विवाद के बीच फैंस सोनू से जवाब मांग रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, "सोनू दी, ऐसा क्या हुआ कि बहन-भाई से रिश्ता ही तोड़ दिया?" वहीं दूसरे ने कहा, "कृपया बताएं कि सब ठीक है या नहीं, हम सभी चिंतित हैं।" लेकिन सोनू अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।

पब्लिसिटी स्टंट का एंगल भी तगड़ा

Advertisment

हालांकि कक्कड़ फैमिली की ये दूरी जितनी अचानक सामने आई है, उतना ही शक भी लोगों को हो रहा है कि कहीं ये सब एक सुनियोजित पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? पहले बर्थडे पर पोस्ट न करना, फिर इंस्टा से ‘कक्कड़’ हटाना और साथ ही तीनों के बीच अचानक कामकाज की दूरी... इन सारी बातों से फैंस का शक और गहराता जा रहा है। म्यूज़िक इंडस्ट्री में पहले भी ऐसे कई किस्से हो चुके हैं जहां ‘ब्रेकअप’ या ‘रिश्तों में दरार’ को हाईलाइट कर पब्लिसिटी बटोरी गई और फिर एक बड़ा गाना या शो लॉन्च हुआ। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद ये भी कोई नया म्यूजिक प्रोजेक्ट लॉन्च करने की स्ट्रैटजी हो, जिसमें तीनों एक बार फिर साथ नज़र आएं।

Bollywood bollywood news bollywood updates
Advertisment
Advertisment