Advertisment

'World Book of Records' में साउथ इंडियन स्टार नंदमुरी बालकृष्ण का नाम हुआ दर्ज

'गॉड ऑफ मासेस' के नाम से प्रसिद्ध साउथ के स्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में उनका नाम दर्ज हुआ है। फिल्म जगत में उनके 50 साल पूरे होने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है।  

author-image
YBN News
Nandamuri

Nandamuri Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई, आईएएनएस। 'गॉड ऑफ मासेस' के नाम से प्रसिद्ध साउथ के स्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में उनका नाम दर्ज हुआ है। फिल्म जगत में उनके 50 साल पूरे होने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है।  

'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स'

साउथ इंडियन सिनेमा से जुड़े बीए राजू की टीम ने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। इसकी जानकारी उन्होंने 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा, “एनबीके ने रचा इतिहास। नंदमुरी बालकृष्ण को भारतीय सिनेमा में बतौर नायक 50 गौरवशाली वर्ष पूरे करने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, यूके ने स्वर्ण संस्करण सम्मान से नवाजा है। वे भारतीय सिनेमा के पहले ऐसे अभिनेता बन गए हैं, जिन्हें यह दुर्लभ उपलब्धि मिली है। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए 30 अगस्त को हैदराबाद में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।”

साउथ इंडियन सिनेमा

बालकृष्ण की कहानी सिर्फ स्टारडम की नहीं है। यह एक ऐसे कलाकार की कहानी है, जिसने कभी एक्टिंग के साथ प्रयोग करना नहीं छोड़ा। पौराणिक महाकाव्यों से लेकर ‘भगवंत केसरी’ जैसी आधुनिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों तक, उनकी विविधता शक्ति और बहुमुखी प्रतिभा दोनों की गवाही देती है। ये लोगों का प्यार ही है जिसके कारण उन्होंने 3 बार हिंदूपुर से चुनाव जीता। नई उपलब्धि उनकी सिनेमाई भव्यता और सामाजिक जिम्मेदारी से भरे उनके जीवन को भी मान्यता देती है।

बालकृष्ण ने 1974 में 'ततम्मा काला' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वे ‘अन्नदम्मुला’, ‘अनुबंधम’, ‘सहसमे जीवितम’, ‘कथानायकुडु’, ‘निप्पुलंती मनीषी’, ‘भगवंत केसरी’, ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे 100 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

50 गौरवशाली वर्ष पूरे

Advertisment

उनकी बेटी ब्रह्माणी नारा ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे पिता, नंदमुरी बालकृष्ण गारू को बहुत-बहुत बधाई। प्रमुख नायक के रूप में 50 वर्ष, अब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक उपलब्धि। आप प्रकृति की एक सच्ची शक्ति हैं, पर्दे पर एक आदर्श और पर्दे के पीछे एक दयालु नेता हैं। आपकी अविश्वसनीय यात्रा के लिए इस वैश्विक मान्यता पर बहुत गर्व है। हमारा गौरव, हमारा नायक।"

बालकृष्ण को इस साल अप्रैल में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक, पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो 'अखंडा 2: थांडवम' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके पास गोपीचंद मालिनी की एक और फिल्म है।

Advertisment
Advertisment