Advertisment

Sunny Deol ने पूरी की ‘Border 2’ की शूटिंग, बोले- ‘मिशन पूरा, फौजी साइन ऑफ’

अभिनेता सनी देओल ने अपनी आगामी वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने सेना की वर्दी में एक फोटो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "मिशन पूरा हुआ! फौजी, साइन ऑफ!" फिल्म में मशहूर गाने ‘संदेशे आते हैं’ को भी वीडियो में शामिल किया।

author-image
Jyoti Yadav
border 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता सनी देओल ने अपनी आगामी वॉर-ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी साझा की। अभिनेता सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज के जरिए इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने फिल्म'बॉर्डर-2' की शूटिंग खत्म कर ली है। गदर अभिनेता ने सेना की वर्दी में एक तस्वीर साझ की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,"मिशन पूरा हुआ! फौजी,साइन ऑफ! बॉर्डर 2 से मेरी शूटिंग पूरी हो चुकी है। जय हिंद।

Advertisment

मशहूर गाने 'संदेशे आते हैं' को भी एड किया

उन्होंने तस्वीर के बैकग्राउंड में पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म के मशहूर गाने 'संदेशे आते हैं' को भी एड किया। गाना शुरू होने से पहले सनी की आवाज में संदेश है, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह लौटेगा। आज, उस वादे को पूरा करते हुए, मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी वापस आए हैं। भारत की पवित्र मिट्टी को सलाम करने।”

फिल्म में वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं। दोनों ने हाल ही में पुणे में अपनी शूटिंग पूरी की। अहान ने इंस्टाग्राम पर सह-कलाकार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा किए। उन्होंने लिखा, “और क्या है ये बॉर्डर...? बस एक फौजी और उसके भाई हैं। पुणे में शूटिंग पूरी, अब अगले पड़ाव की ओर।”

Advertisment

एनडीए में मेरी शूटिंग खत्म हुई

वरुण ने भी पुणे के एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) शेड्यूल पूरा होने की घोषणा की। उन्होंने अहान के साथ चाय और बिस्कुट का आनंद लेते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "चाय और बिस्कुट एनडीए में मेरी शूटिंग खत्म हुई और हमने सेलिब्रेट किया बिस्कुट के साथ।" अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित अपकमिंग युद्ध ड्रामा में सनी देओल भी हैं। फिल्म में भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

sunny deol 

sunny deol
Advertisment
Advertisment