Advertisment

तमिल सिनेमा के डायरेक्टर और एक्टर एसजे सूर्या ने निर्देशन में की वापसी, 'किलर' की शूटिंग शुरू

तमिल सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर एसजे सूर्या ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'किलर' के साथ निर्देशन में धमाकेदार वापसी की घोषणा की है। शुक्रवार को फिल्म की शूटिंग मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हुई। फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में रिलीज होगी।

author-image
YBN News
TamilSJSurya

TamilSJSurya Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई, आईएएनएस। तमिल सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर एसजे सूर्या ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'किलर' के साथ निर्देशन में धमाकेदार वापसी की घोषणा की है। शुक्रवार को फिल्म की शूटिंग मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हुई। अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में रिलीज होगी।

ड्रीम प्रोजेक्ट 'किलर'

एसजे सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "आपका निर्देशक एसजे सूर्या अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'किलर' के साथ वापस आ गया है। मैं गोकुलम मूवीज और गोकुलम गोपालन सर के साथ काम करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमेशा की तरह आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है।"

मराठी एक्ट्रेस प्रीति असरानी

उन्होंने यह भी बताया कि मराठी एक्ट्रेस प्रीति असरानी भी फिल्म का हिस्सा होंगी। प्रीति तमिल फिल्म 'अयोध्या' में काम कर चुकी हैं और उनकी एक्टिंग को सराहना मिली थी।

एक शानदार पैन-इंडिया फिल्म

'किलर' का निर्माण मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस श्री गोकुलम मूवीज के बैनर तले हो रहा है। प्रोडक्शन हाउस ने भी एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, "हम गर्व से एसजे सूर्या के साथ उनकी अगली निर्देशकीय फिल्म 'किलर' के लिए सहयोग कर रहे हैं। यह एक शानदार पैन-इंडिया फिल्म होगी।" एसजे सूर्या ने करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक की थी और अजित कुमार की 'वाली' तथा विजय की 'खुशी' जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता था। बाद में उन्होंने अभिनय में भी अपनी प्रतिभा दिखाई।

Advertisment

सूर्या ने लॉकडाउन के दौरान लिखी कहानी

सूत्रों के अनुसार, 'किलर' की कहानी एसजे सूर्या ने लॉकडाउन के दौरान लिखी थी। यह फिल्म एक हिटमैन के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण होगा। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा भारत में शूट किया जाएगा, जबकि कुछ हिस्से मैक्सिको में फिल्माए जाएंगे।

Advertisment
Advertisment