Advertisment

Television Actor Karan Kundra तेजस्वी प्रकाश जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

टेलीविजन अभिनेता करण कुंद्रा ने न्यूज एजेंसी से बात की, जिसमें उन्होंने अपनी खास दोस्त तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिश्ते के बारे में एक दिल को छू लेने वाला खुलासा किया है। करण ने इसे बेहद खास बताया।

author-image
YBN News
TejasswiKaran Kundra

TejasswiKaran Kundra Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment,: टेलीविजन अभिनेता करण कुंद्रा ने न्यूज एजेंसी से बात की, जिसमें उन्होंने अपनी खास दोस्त तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिश्ते के बारे में एक दिल को छू लेने वाला खुलासा किया है। करण ने इसे बेहद खास बताया।

यह भी पढ़ें: Zee Cine Awards 2025:  Actress तमन्ना भाटिया ने की नेपोटिज्म पर खुलकर बात, खुद को बताया ‘फैन मेड’

अभिनेत्री को रसोई में प्रयोग करना पसंद 

अभिनेता ने बताया कि तेजस्वी अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं। उन्होंने इस काम को ‘बेहद खास’ बताया। करण ने तेजस्वी के पाक कौशल की प्रशंसा करते हुए खुलासा किया कि उनका खाना पकाना न केवल उनके प्यार की निशानी है, बल्कि यह उनके लिए बहुत ही खास है। उन्होंने यह भी बताया कि अभिनेत्री को रसोई में प्रयोग करना पसंद है, उन्होंने कहा कि वह हमेशा उनके नए डिश को टेस्ट करने के लिए उत्साहित रहते हैं।

करण ने हाल ही में एक घटना को याद किया जब तेजस्वी ने एक नई डिश ट्राई की और उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि मुझे पसंद आई। अभिनेता ने बताया, " तेजस्वी मेरे लिए खाना बनाती है। जो बेहद खास है। उसने अभी हाल ही में एक नई डिश ट्राई की थी, जो मुझे पसंद आया था।“ 

Advertisment

 यह भी पढ़ें: Ananya Pandey And Madhavan, संग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में दिखेंगे अक्षय कुमार, सामने आई रिलीज की तारीख

शादी को लेकर दी कई जानकारी 

इससे पहले अभिनेता करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी शादी को लेकर कई जानकारी दी थी। जब उनसे उनकी शादी के मेन्यू के बारे में पूछा गया, तो करण ने खाने के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा, " मैं खाने का बड़ा शौकीन हूं। लेकिन जब शादी के खाने की बात आती है, तो मैं इसे पेशेवरों पर छोड़ना पसंद करूंगा।" एक पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए करण ने ​​शादी की क्या योजना है इस पर मजाकिया अंदाज में बताया, "मुझे लगता है कि वह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) था।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जब समय आएगा, तो मैं इसके बारे में सोचना शुरू कर दूंगा। मैं यह भी विचार करूंगा कि शादी का आयोजन बड़े या फिर छोटे पैमाने पर होगा।"

Advertisment

करण ने बताया कि तेजस्वी अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं और यह उनके लिए खास है। उन्होंने कहा, " तेजस्वी मेरे लिए खाना बनाती है और यह मेरे लिए बेहद खास है।" उन्होंने तेजस्वी की पाक कला की प्रशंसा करते हुए बताया कि तेजस्वी को रसोई में प्रयोग करना कितना पसंद है। उन्होंने बताया, "कल भी उसने कुछ प्रयोग किया और मैंने उसे खाया, मुझे उनका बनाया खाना बहुत पसंद आया।"

यह भी पढ़ें: Actor Farhan Akhtar and Shibani Akhtar ने बनाया मजेदार रील, बताया - दुनिया के साथ क्या करना चाहते हैं

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले

करण और तेजस्वी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जैसा कि तेजस्वी की मां ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में पुष्टि की थी। जब फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा, दोनों की शादी कब होगी? तो उन्होंने उत्साह से जवाब दिया, इसी साल शादी हो जाएगी। मां की इस घोषणा से तेजस्वी शर्म से लाल हो गईं और शर्माते हुए बोलीं ऐसी कोई बात नहीं है।

Advertisment

भले ही तेजस्वी ने इनकार किया हो लेकिन हाल ही में तेजस्वी ने शादी को लेकर एक बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा, "मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। मुझे सामान्य कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है। हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे।"

बता दें, करण और तेजस्वी की मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ में हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गया। रियलिटी शो के क्रिसमस स्पेशल वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, करण ने तेजस्वी प्रकाश को लाल गुलाब देकर प्रपोज किया था।

आईएएनएस।

यह भी पढ़ें: फिल्म निर्माता-अभिनेत्री दिव्या खोसला ने कहा- चुनौतीपूर्ण था Film ''Yaariyan' बनाना, ऐसी जगह खोजी जहां पहले कभी शूटिंग नहीं हुई 


Advertisment
Advertisment